इन दिनों टीवी पर सुपरनैचुरल कंटेन्ट का बोलबाला है। पहले ‘नागिन’ और आजकल ‘ब्रहम्रराक्षस’, ‘कवच’ जैसे सीरियल्स की लोकप्रियता इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि लोगों को ऐसी कहानियां खूब पसंद आ रही हैं। वैसे टोस्टी बनकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली ऐश्वर्या भी उन स्टार्स में शामिल हैं जिन्हें ऐसी कहानियां नापसंद है।
Tag: कलर्स का नागिन शो
Posted inबॉलीवुड
ज़िन्दगी चैनल ने दो नए शोज से लगाया रोमांस का तड़का
ज़िंदगी पर शुरू हो गए है दो नए शो ”मन के मोती” और ”इश्क में तेरे ” ये दोनों शोज की स्टोरी रोमांस पर आधारित है। वैसे भी जिंदगी चैनल पर जो भी सीरियल इस समय दिखाए जा रहे है सभी संवेदनशीलता से सराबोर है। जिंदगी चैनल के शोज का कलेवर बाकि चैनल से थोड़ा अलग है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इन दो शोज को शुरू किया गया।
