ऑस्कर्स अवार्ड्स एक ऐसी जगह है जहा जाना सबका सपना तो है ही साथ ही किसी के लिए भी ये एक सम्मान की बात है। देसी गर्ल ने ऑस्कर्स में प्रेसेंटर के रूप में अपना नाम दर्ज करके अपने साथ भारत का भी नाम रोशन किया है। 

प्रियंका हाल ही में हॉलीवुड में टीवी शो क्वांटिको के लिए न्यूकमर का ‘पीपल्स चॉइस अवार्ड जीत चुकी है और उसमे उनके अभिनय की काफी तारीफ की गयी। इसमें उन्होंने एक एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिस की भूमिका निभाई है। बता दें कि पिछले दिनों हुए हॉलिवुड ‘सैग अवॉर्ड्स’ में भी प्रियंका चोपड़ा बतौर प्रजेंटर शामिल हुई थीं ।

प्रियंका इस बार जुलियन मूरे और रीज विदरस्पून जैसे लोगो के साथ ऑस्कर का मंच शेयर करेंगी।ऑस्कर अवॉर्ड्स के प्रजेंटर की इस लिस्ट में स्टीव करेल, क्विंसी जोन्स, ब्यांग-हान ली, जैरेड लेटो, जुलिएन मोर, ओलिविया मान, मार्गअ रॉबी, जेसन सीगल, ऐंडी सर्किस, जेके सिमन्स, केरी वॉशिंगटन और रीस विदरस्पून के नाम भी शामिल हैं।

 प्रियंका ने अपनी उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि “मैं बेहद उत्साहित हूँ। यहाँ आये मुझे सिर्फ 6 महीने हुए है और इतने दिग्गज लोग जो इतने सालो से यहां प्रेसेंटर के तौर पर है उनके साथ एक ही मंच साझा करने का मौका मिलेगा। अभी भी में इस पर विशवास नहीं कर पा रही की ये सच में हो रहा है ?