ज़िंदगी पर शुरू हो गए है दो नए शो ”मन के मोती” और ”इश्क में तेरे ” ये दोनों शोज की स्टोरी रोमांस पर आधारित है। वैसे भी जिंदगी चैनल पर जो भी सीरियल इस समय दिखाए जा रहे है सभी संवेदनशीलता से सराबोर है। जिंदगी चैनल के शोज का कलेवर बाकि चैनल से थोड़ा अलग है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इन दो शोज को शुरू किया गया।
