भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली करणजीत कौर उर्फ सनी लियोन इंडो-कनाडियन, अमेरिकन अभिनेत्री, व्‍यवसायी और पूर्व पॉर्न फिल्‍मों की अभिनेत्री है। सन्नी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वर्ष 2013 की सबसे अमीर पोर्न स्‍टार्स की सूची देखें तो सन्‍नी लियोन 19वें स्‍थान पर रही हैं। सनी ने पहले अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और फिर बॉलिवुड का रुख किया।

सुर्खियों में है बायोपिक
 
 अपनी एक्टिविटीज से हमेशा चर्चा में रहने वाली सनी लियोन अब अपनी ही बायॉपिक के साथ आने वाली हैं। यह एक वेब सीरीज है जिसका नाम ‘करणजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ है और इसमें सनी खुद अपना किरदार निभा रही हैं।

अब इसका टीजर भी सामने आ गया है। लगभग 40 सेकंड के इस विडियो में सनी लियोन के दो बिल्कुल अलग पहलू दिखाई दे रहे हैं। 

ट्विटर पर है टीजर 

इस वेबसीरीज की काफी दिनों से चर्चा हो रही थी। सनी लियोनी भी समय-समय पर इसके सेट से अपनी तस्वीरें  शेयर कर रही थीं। अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका टीजर शेयर किया है। इस टीजर के साथ कैप्शन में सनी ने लिखा है, ‘मेरी जिंदगी जल्द ही एक खुली किताब होगी।
 



 

ये भी पढ़ें-

क्या आप जानते हैं सनी लियोन के ये राज़

सनी लियोन के पति ने शेयर की ये बोल्ड फैमिली फोटो

इस प्रोडक्ट के लॉन्च पर पहुंची सनी, जाहिर किए मां बनने के जज्बात