शाहरुख़ खान ने ईद के मौके पर फिल्म ‘जीरो’ का टीज़र रिलीज़ कर दिया है और ये टीज़र मिनटों में वायरल हो गया है। इस टीज़र की सबसे बड़ी खासियत ये है की शाहरुख़ ने अपनी फिल्म के टीज़र में फैंस को सलमान खान  की एंट्री दिखाई है। निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय की इस फिल्म में शाहरुख़ खान एक बौने के किरदार में नज़र आ रहे हैं। फिल्म में सलमान खान ने गाने में कैमियो किया है और इसी गाने में उनकी एंट्री के सीन को टीज़र में दिखाया गया है।
टीज़र में पहले शाहरुख़ खान ने स्टेज पर एंट्री ली है फिर सलमान खान ने, लेकिन इस टीज़र में जो सुनने में सबसे मज़ेदार है वो है सलमान खान का इंट्रोडक्शन। टीज़र के शुरू होते ही अनाउंसमेंट में आवाज़ आती है,’मैं अकेला ही चला था मंजिल मगर, लोग साथ आते गये और कारवां बनता गया… पर यहां न बंता है न संता, और यहां है जनता… और जनता को इंतजार है उसका, जो कूल है हॉट है, जो क्या क्या वॉट नॉट है… गेट रेडी दिल जिगर और जान… फुल ऑन मोस्ट लवेबल मेहमान दबंगों की पहचान… टाइगरों की शान… इस बार की ईद का पूरा चांद… सलमान खान।’
इस फिल्म में शाहरुख़ के अलावा अनुष्का शर्मा  और कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं। 
 
टीज़र देखकर जो दूसरी मज़ेदार बात पता चली वो ये की फिल्म में शाहरुख़ के किरदार का नाम बउआ सिंह है। इस फिल्म में शाहरुख़ के अलावा अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं।  
 
YouTube video
 
मार्केटिंग के मामले में शाहरुख़ जैसा कोई नहीं 
अपनी फिल्म को हमेशा नायब तरह से दर्शकों के  बीच पहुँचाने वाले शाहरुख़ खान ने ईद के मौके पर सलमान खान वाला टीज़र लांच करके न सिर्फ अपने फैंस बल्कि सलमान के फैंस का भी  दिल जीत लिया है।