कलर्स टीवी के शो स्वरागिनी में सीरियल शुरू होने से लेकर अब तक रागिनी के किरदार के कई रंग देखे है हमने। रागिनी यानि तेजस्वी ने इस शो के बारे में और होली के बारे में अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें शेयर की सुचिता माहेश्वरी के साथ –
आपके इस शो में और कितने ट्विस्ट आना अभी बाकी है ?
हमारे इस शो में कभी भी ट्विस्ट एंड टर्न की कोई कमी रही नहीं है। हमेशा ही हम दर्शको के लिए कुछ -न कुछ ट्विस्ट लाते ही रहे है और आगे भी ये सिलसिला यूं ही चलता रहेगा।
काव्या के ट्विस्ट के बाद अब दर्शकों को इस शो में क्या नया एंगल देखने को मिलने वाला है ?
हमारा शो जिस तरह से जा रहा है,अभी एक साल भी हो गया है। इस शो में जो भी ट्विस्ट डाले गए सभी को पसंद किया गया तो मुझे लगता है कि काव्या के बाद जो भी ट्विस्ट आएगा वो ऐसा ही दिलचस्प होगा पर वो क्या होगा ये मैं आपको अभी नहीं बता सकती इसके लिए तो देखते रहिये स्वरागिनी।
आने वाले दिनों में हम अब रागिनी का कौनसा नया अवतार देखने वाले है ?बुरा या अच्छा ?
नहीं -नहीं अब बहुत हो गया बुरा वाला किरदार अब रागिनी पहले जैसे बिलकुल सीधी -साधी और एक अच्छी लड़की के रूप में ही नजर आएगी।

क्या आप रागिनी के किरदार के नेगेटिव दिखाए जाने के खिलाफ थी।?क्या इसी वजह से आप ये शो भी छोड़ने वाली थी ?
ऐसा नेगेटिव रोल मै नहीं प्ले करना चाहती थी क्योकि तेजस्वी एक सिंपल लड़की है बिलकुल पहले वाली रागिनी की तरह। रागिनी का अच्छा साइड ही मुझसे मिलता है क्योकि मुझे नहीं लगता की कोई भी बहन अपनी छोटी बहन को पानी में धक्का दे सकती है,मार सकती है। इसीलिए रागिनी का वैम्प अवतार मुझे बिलकुल सूट नहीं करता।
रागिनी की स्टारकास्ट में सबसे ज्यादा आपके करीब कौन है ? सेट पर कोई मजेदार किस्सा हुआ कभी ?
परिणीता और वरुण जो ”शर्मिष्ठा और संस्कार” का रोल प्ले कर रहे हैं ये दोनों मेरे सबसे ज्यादा करीब है। इनके साथ में सेट पर बहुत मज़े करती हूँ । खासकर वरुण के साथ तो रोज़ कुछ न कुछ होता रहता है। एक बार तो ऐसा हुआ की वरुण रागिनी बना और रागिनी वरुण बनी है। वरुण के साथ किसी का भी अच्छा टाइमपास हो सकता है।
क्या तेजस्वी को होली खेलना पसंद है ?
हां बचपन से मैं बहुत होली खेलती आई हूँ और काफी शरारती भी थी। खासकर होली के दिन तो काफी मस्ती करती थी। अभी ये सब थोड़ा कम हो गया है। मुझे बहुत सारे रंग पसंद है खासकर होली के अगले दिन लोगो के रंगे हुए चेहरे और चारो तरफ जो रंग बिखरे होते हैं वो मुझे बेहद पसंद है।
होली के त्यौहार में आपको सबसे ज्यादा क्या पसंद है ?
मुझे ये त्यौहार ही बहुत पसंद है। हमारे देश का ये एक कलरफुल फेस्टिवल है जिसमें सबसे मिलना हो जाता है।फैमिली का साथ रहता है, इतनी सारी तैयारिया करना, कौनसा रंग खरीदे -कौनसा नहीं,सब साथ में कितनी मस्ती करते है। बस यही मुझे बेहद पसंद है।
गृहलक्ष्मी रीडर्स को होली पर क्या मैसेज देना चाहेंगी ?
मैं बस यही मैसेज देना चाहूंगी कि आप सब पानी वाली होली न खेलें ,खासकर लड़के ये ध्यान रखें कि उनकी मस्ती के कारण किसी लड़की को कोई तकलीफ न पहुंचे। क्योकि ”बुरा ना मानो होली है” तो सब कहने की बात है उसकी आड़ में कई लोग गड़बड़ भी करने की कोशिश करते है। हां आप अन्डो वाली होली तो बिल्कुल न खेलें और प्यार से रंग लगाये ,सबको खुश रखे। ”हैप्पी होली टू ऑल लवली गृहलक्ष्मी रीडर्स ”
