किटी पार्टी में आकर कैसा लग रहा है?
मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। क्योंकि मैंने देखा कि हर उम्र की लेडीज़ के लिए यहां कुछ न कुछ जरूर है। वैसे भी ‘एक था राजा, एक था रानी’ में मेरा किरदार रंगों से भरा है, एंजॉय करने वाला है और मैं भी ऐसी ही हूं, इसलिए भी मुझे यहां अच्छा लग रहा है।
आप कहां घूमने जाना चाहती हैं?
हां, मुझे घूमने का बेहद शौक है। सबसे पहले मैं साउथ इंडिया देखना चाहती हूं। मेरी बकेट लिस्ट में ये वहां की हरियाली, नारियल के पेड़ों से ढके रोड जैसी जगहों को देखना सबसे पहले आता है।
क्या आपको लगता है कि आप हॉट हैं?
हां, मैं बिलकुल अपने किरदार की ही तरह हॉट और चटपटी हूं। मुझे स्पाइसी फूड, चटपटी चाट जैसी चीजें खाना बहुत पसंद है।
आपके घर में रिमोट किसके पास रहता है?
मेरे घर का रिमोट सिर्फ मेरे पास ही रहता है और ये मैं किसी को नहीं देती हूं। मैं सिर्फ वही देखती हूं जो मुझे देखना पसंद है।
आप अपनी खूबसूरती का ख्याल कैसे रखती हैं?
मैं अपनी स्किन या ब्यूटी का ख्याल नहीं रख पाती हूं। मेरे स्किन या हेयर्स का ख्याल मेरी मम्मा रखती हैं। सुबह मैं सोती ही रहती हूं और मम्मा कभी मेरे फेस पर पैक लगाती हैं, कभी ऐलोवेरा जेल। मेरा काम सिर्फ सुबह उठकर उसे धोना होता है। वैसे, एलोवेरा मुझे स्किन के लिए बेस्ट लगता है।
शॉपिंग करना कितना पसंद है आपको?
शॉपिंग करना मुझे इतना पसंद है कि मैं अगर शॉप में कुछ खरीदने के लिए खड़ी हो जाऊं, तो कोई मुझे वहां से निकाल नहीं सकता है। मम्मा बोलती रहती हैं अब चलो, लेकिन मैं तब तक शॉपिंग करती हूं जबतक मेरा मन भर न जाए।
ये भी पढ़े-
दिव्या दत्ता ने डर कर नहीं, डट कर किया था छेड़छाड़ का सामना
अपनी ही फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं धोनी
इस हॉलीवुड एक्टर पर आया देशी गर्ल प्रियंका का दिल
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
