यारो की मॉम, बीना जी और आपके कैरेक्टर में क्या मिलता-जुलता है?
वैसे तो अभी मैंने मदरहुड का अनुभव नहीं किया है, लेकिन यारो की मम्मी का किरदार निभाते हुए मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं भी अपने बच्चे की हर तरह की जिद्द तुरंत मान जाउंगी और उसको लेकर बहुत पजेसिव रहूंगी। आपको आश्चर्य होगा कि मेरे पति को भी ऐसा ही लगता है कि फ्यूचर में हमारे बच्चे को मैं ही बिगाड़ूंगी। मेरा किरदार बहुत ही मॉडर्न है।
यह रोल आपके लिए कितना अलग या चुनौती भरा रहा?
एक महिला होने के नाते ये किरदार मुझे मुश्किल नहीं लगा और क्योंकि यारो देखने में बड़ा है लेकिन उसका कैरेक्टर किसी बच्चे जैसा ही इसलिए ऐसा भी नहीं लगा कि मैं बड़े बच्चे की मां बन रही हूं।
महिला का एम्बिशियस होना कई लोगों को पसंद नहीं आता। आपकी राय?
जो लोग ऐसा सोचते हैं खासतौर से पुरुष फिर चाहे वो पिता हों, भाई हो या कोई और, मैं उनसे यही पूछना चाहती हूं कि क्या उनके मन में किसी तरह का डर है, कि कहीं ये अपने पैर पर खड़ी होकर हमारी प्रतियोगी न बन जाएं। वैसे मैं लकी हूं कि मैं ऐसे लोगों से नहीं मिली हूं। मैं खुद एक पंजाबी फैमिली से हूं और मेरी शादी राजस्थान में हुई है। लेकिन मेरे पैरेन्ट्स या ससुराल में किसी को भी मेरे एम्बिशियस या इंडीपेंडेंट होने से दिक्कत नहीं है।
घर और वर्क कैसे मैनेज करती हैं?
घर और वर्क दोनों मैनेज कर लेती हूं। हां, इसमें मुझे अपनी नींद से समझौता करना पड़ता है और मैं जमकर सो नहीं पाती।
कुकिंग, शादीशुदी लाइफ और रोमांस पर क्या है मालिनी कपूर की राय जानने के लिए क्लिक करें यहां
कुकिंग कितना पसंद है आपको?
कुकिंग मुझे पसंद है, लेकिन मैं ये नहीं कह सकती कि मैं कुकिंग करना बहुत एंजॉय करती हूं। वैसे जब मैं शूटिंग नहीं करती तो कोशिश करती हूं कि अपने पति को अपने हाथ का खाना खिलाउं, लेकिन क्योंकि वो भी एक एक्टर हैं तो वो ये समझते हैं कि ऐसा रोज़ कर पाना मेरे लिए मुश्किल है। वैसे बता दूं कि कुकिंग से ज्यादा मैं फोटोग्राफी एंजॉय करती हूं।
शादी-शुदा लाइफ में क्या अच्छा लगता है?
ये एक ऐसा रिलेशन है जहां आप चौबिस घंटे अपने फ्रेंड के साथ होती हैं और अगर आपको अच्छा पार्टनर मिले तो आपको किसी और की जरूरत नहीं है।
हमारी रीडर्स के लिए क्या संदेश देंगी?
मैं सभी महिलाओं को यही कहूंगी कि जो भी टैलेंट आपमें है उसे निखारिए और खुद को इंडीपेंडेंट बनाइए।
क्या आप रोमांटिक हैं?
मुझे तो लगता है कि सभी महिलाएं बहुत रोमांटिक होती हैं, और पतियों को यही शिकायत होती है कि बस हो गया रोमांस अब रियल लाइफ में आ जाओ।
गृहलक्ष्मी किटी पार्टी में आकर कैसा लगा?
इतनी सारी वुमन एंटरप्रेन्योर्स के बीच में मुझे बहुत अच्छा लगा, बहुत प्राउड फील हुआ। यहां बहुत एनर्जी है, अच्छा लग रहा है। मैं कई दूसरे इवेंट्स पर गई हूं, लेकिन मुझे ये सबसे अलग लग रहा है।
ये भी पढ़े-
वजन कम हो या ज्यादा मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता – रिताशा
‘मैं अपने किरदार की ही तरह हॉट हूं’- ईशा सिंह
तो इसलिए ज़िन्दगी चैनल पर नहीं दिखेंगे पाकिस्तानी शो
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
