वह समय-समय पर सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी बात बड़ी ही बेबाकी से रखती रही हैं। इस बार सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग से काजोल काफी ही नाराज और परेशान चल रही हैं। यहां तक कि उन्होनें ट्रोलिंग की समस्या को बहुत ही भयावह बताया है। दरअसल हुआ यूं कि उनकी बेटी न्यासा हमेशा कुछ ना कुछ कारणों से चाहे वह उनकी ड्रेसिंग हो, रंग या फिर लुक्स इन कारणों से हमेशा ही ट्रोल होती रहती हैं। हाल के दिनों में एक बार फिर न्यासा देवगन बहुत बुरे तरीके से ट्रोल की गई। जिससे काजोल और उनके पति अजय देवगन काफी ही चिंतित और नाराज दिख रहे हैं। उनका कहना है कि एक अभिभावक के नाते यह सब देखना और पढ़ना वाकई ही बहुत दुखदायी है। अगर ट्रोलर्स को ट्रोल ही करना है, कुछ भी भला-बुरा कहना है, जैसी भी टिप्पणी देनी है, उन्हें दे ना कि उनके बच्चों को। एक पेरेंट होने के नाते यह सब देखना उन्हें बिल्कुल नागवार गुजरता है। एक इंटरव्यू में काजोल ने इस मामले पर खुलकर अपनी बात रखी। हालांकि अभी उनकी बेटी यहां नहीं है पर सोशल साइट्स का फैलाव इतना ज्यादा है कि कोई चाह कर भी इससे दूर नहीं रह सकता। इस मामले में वो अपनी बच्ची को समझदार पाती हैं और कहती हैं कि नीसा को इसका बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। वह बहुत अच्छे से इस बात को समझती है कि समाज का एक छोटा हिस्सा इन ट्रोलर्स का भी है जिसे जितना ज्यादा इग्नोर किया जाये उतना अच्छा है। साथ ही साथ वह अपने बेटे को भी लड़कियों की इज्जत करने की सीख हमेशा ही देती रहती हैं।
बेटी न्यासा के बुरी तरह ट्रोल होने पर काजोल ने कह डाली यह बात…!
