फिल्म ‘हसीना पार्कर’ में श्रद्धा को 42 साल की संजूदा महिला के किरदार में देखने के बाद अब बारी है उन्हें एक चुलबुली लड़की के रुप में देखने का। श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के सेट से फिल्म में अपना लुक शेयर किया है और लिखा है कि मिलिए ललिता नौटियाल से यानी ‘नौटि’ से। 
 



 
 
श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर फिल्म ‘हैदर’ के बाद एक बार फिर ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में साथ नज़र आएंगे। लेकिन ये फिल्म ‘हैदर’ की तरह गंभीर न होकर, कॉमेडी सोशल ड्रामा है। फिल्म में  हल्के-फुल्के अंदाज में परोसी जाएगी। फिल्म की कहानी छोटे शहरों में होने वाली बिजली की समस्या के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
 



 
शाहिद और श्रद्धा ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और इनके अलावा इस फिल्म में यामी गौतम भी नज़र आएंगी। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के टिहरी, ऋषिकेश, नैनिताल, मसूरी और हरिद्वार में शूट की जा रही है। इस फिल्म के निर्देशक फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का निर्देशन कर चुके श्री नारायण सिंह हैं।