‘पद्मावत’ के रिलीज़ के बाद शाहिद कपूर ने अपनी नई फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटींग शुरू कर दी है। इस फिल्म में शाहिद के साथ श्रद्धा कपूर स्क्रीन शेयर करेंगी। शाहिद और श्रद्धा ने पहले भी फिल्म हैदर में साख काम किया है। 
बता दें इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के टिहरी में हो रही है और शाहिद इस फिल्म में एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म मे शाहिद अपनी उम्र से 16 वर्ष छोटे लड़के की भूमिका में दिखेंगे यानी की उनके फैन्स को एक बार फिर लंबे समय बाद उनका चॉकलेटी अंदाज देखने मिलेगा।
 
 

Day 1. On set. Batti Gul meter Chalu.Here we go. #goodpeople #goodvibes

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on



 
 
ये भी पढ़े-