अब ऊन का इस्तेमाल सिर्फ स्वेटर, टोपी की बुनाई तक ही सीमित नहीं है। आजकल घर को क्रिएटिव लुक देने के लिए भी इन धागों का इस्तेमाल तरह-तरह की मॉर्डन और यूनिक एसेसीरिज जैसे – विंड चाइम, डोकोरेटेट कुशन, मेजपोश, डोरमेट, वॉल डेकोरेटिंग आइटमस और बहुत कुछ ट्रेंडी चीजें बनाने में किया जा रहा है। आप चाहे तो आप भी अपने घर के किसी सूने कोने को सजा सकती हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही ऊन से बनने वाले होम डेकोरेटिंग आईडियाज दे रहें हैं जिसे आप के घर को मिलेगा यूनिक स्टाइलिश लुक।

1. यार्न मोनोग्राम

 
सामग्री – कार्टन, 3 ऊन के गोले, कैंची, पेंसिल,रूलर, सेलो टेप
 
स्टेप 1 – सबसे पहले कार्टन या मोटी दफ्ती में पेंसिल से अपना मनचाहे अक्षर की आकृति रूलर की मदद से बनाए और उसे कैंची या कटर से काट लें। 
स्टेप 2 – अब 3 मनचाहे कलर के ऊन के गोले लें और तीनों के धागों को आपस में मिलाकर गांठ बांध दें। और मोनोग्राम में धीरे-धीरे लपेटना शुरू करें।
स्टेप 3 –  धागे न हिलें इसके लिए शुरूवात में टेप लगा दें और फिर सभी कोनों को अच्छे से लपेटते रहें। लीजिए आपका मोनोग्राम तैयार हो गया। आप चाहें तो इसे चित्र में दिए गए तरीके से सजा सकती है।
 

2. वॉल टैसल्स

 
 
साम्रगी – ऊन(सफेद रंग की), एक किताब या चोकोर टाइल, कैंची, कपड़ें रगने वाला रंग, डिश सोप, एक वुड स्टिक
 
स्टेप 1 – सबसे पहले एक नोटबुक ले उसमें सफेद रंग ऊन को 30 बार लपेटें और एक तरफ से धागे काटकर उसके सिरे को चित्र में दिए गए तरीके से पकड़कर गांठ लगा दें।
स्टेप 2 – अब इसी तरह 6 या जितने चाहें फुदने बनाकर उन्हें रंगने के लिए चित्र में दिए गए तरीके से कलर में आधा डुबोये और निकाल लें।
स्टेप 3 – अब थोड़ी देर कलर को सुखने दें और उसके बाद वुड स्टिक पर ऊन को ओर से दूसरो ओर पर बांधे और चित्र में दिए गए तरीके से फुदनों को स्टिक पर गांठ बांध कर लटका दें। आपका वॉल हैंगिग तैयार है।
 

3. यार्न फ्लवार पॉट

 
साम्रगी – आपको चाहिए कुछ बोतलें, ग्लू स्टिक, कैंची और ऊन के गोले
 
स्टेप 1 –  सबसे पहले बोतलो पर चित्र में दिए गए तरीके से ग्लू लगाएं।
स्टेप 2 – अब अपने मनचाहे रंग के ऊन से बोतल में उसे धीरे-धीरे लपेटना शुरू करें।
स्टेप 3 – अच्छी तरह से धागों को लपेटने के बाद उसे काट कर ग्लू से चिपका दें। लीजिए आपका फ्लावर पॉट तैयार।