कंगना राणावात इंडस्ट्री की उन हीरोइनों में शामिल है जिनकी फिल्में उनके दम पर चल जाती हैं और ये बात कंगना भी जानती हैं। हालांकि फिल्म क्वीन के बाद से कंगणा की कोई भी फिल्म ब्लॉकबस्टर तो नहीं हुई है, फिर भी कंगना ये जानती हैं कि उनकी ब्रांड वैल्यू बरकरार है और इसलिए अब वो राजकुमार राव स्टारर फिल्म मेंटल है क्या के निर्माताओं से फिल्म के प्रॉफिट में अपना शेयर भी डिमांड कर रही हैं।
दरअसल, कंगना की ये मांग ऐसे भी जायज है क्योंकि वो और प्रियंका चोपड़ा लंबे समय से इंडस्ट्री में फीमेल एक्ट्रेस के लिए इक्वल पे की बात करती आई हैं, लेकिन अब इसकी शुरूआत भी इन दोनों नें कर दी है। कई बड़े एक्टर्स की ही तरह जहां प्रियंका फिल्म ‘स्काई इज पिंक’ को शोनाली बोस के साथ सह निर्माण कर रही हैं, वहीं कंगना ने भी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ के निर्माताओं से प्रॉफिट बांटने की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार ‘मेंटल है क्या’ के निर्माता शैलेष आर सिंह और एकता कपूर, दोनों को कंगना की इस मांग से कोई तकलीफ नहीं है क्योंकि कंगना ने अब तक खुद को एक ब्रांड की तरह एस्टैब्लिश कर लिया है और उन्होंने अकेले अपने दम पर कई फिल्मों को हिट भी कराया है। वैसे भी जो लोग कंगना को जानते हैं, वो ये भी जानते हैं कि कंगना एक्टिंग करने के अलावा फिल्म के निर्माण से जुड़े हर पहलू पर गौर करती हैं और फिल्म बनाने की विधि को बखूबी समझती भी हैं।
फिलहाल कंगना रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ झांसी को लेकर कॉन्फिडेंट है। ये फिल्म 25 जनवरी 2019 में रिलीज़ होगी और ऐसा माना जा रहा है कि दि ये फिल्म हिट हो जाए तो कंगना अपनी हर फिल्म में प्रॉफिट शेयरिंग की मांग कर सकती है
