टीवी इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जो लोगो के दिलो में बस गया था। जिसकी मुस्कुराहट दर्शकों के चेहरे की हंसी का कारण बन जाती थी और जिसके आंसू उन्हें रूला देता था। ऐसी थी ये बालिका वधु आनंदी जिसका किरदार लोगो को इतना पसंद आया था कि एक वक्त पर इस शो की टी आर पी लम्बे समय तक नंबर वन पर रही। और इस किरदार को इतना लोकप्रिय बनाया प्रत्यूषा बनर्जी की जीवंत कर देने वाली एक्टिंग ने। वही प्रत्यूषा इस तरह अचानक दुनिया से चली गई कि उनके फैंस अभी तक सदमे में है।एक फैन ने तो उनकी खबर सुनकर आत्महत्या तक कर ली।
प्रत्यूषा की अनकही बाते
-वो राहुल से शादी के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित थी और ऐसे में राहुल का सच उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ।
-प्रत्यूषा ने तो शादी का जोड़ा भी तैयार कर लिया था लेकिन उसे पहनने की तमन्ना उनके साथ ही चली गयी।
-माता -पिता से सब बताना जरूर चाहती होंगी लेकिन कह नहीं पाई।
-दोस्तों को दिल की बात बताना चाहा होगा लेकिन शर्मिंदगी के कारण मन की बात मन में ही चली गयी। सिर्फ इतना ही कह पाई कि वो परेशान थी।
-कितना गहरा होगा उनका रिश्ता राहुल राज से जो उन्हें इतना सदमा लगा कि इस दुनिया से वो सब कुछ छोड़कर इस तरह चली गई।
-एक आम लड़की की तरह कितने अरमान रहे होंगे एक वधु बनने के और ये इच्छा भी उनके साथ ही चली गयी।
हर रोज इस घटना पर एक नया मोड़ सुनने को मिलता है और उत्सुकता को बढ़ा देता है. इस घटना के बाद कुछ ऐसे ही सवाल है जिनके जवाब पुलिस अभी सिर्फ खोज रही है –
1-क्या वाकई प्रत्यूषा बनर्जी को पैसों की तंगी थी ?
2- क्या प्रत्यूषा बनर्जी प्रेग्नेंट थी ?
3 -क्या प्रत्यूषा ने वाकई सुसाइड किया या ये एक आत्महत्या थी ?
4-क्या वाकई प्रत्यूषा को कभी पता नहीं चला की राहुल राज शादी शुदा थे?
5-क्या राहुल सिर्फ पब्लिसिटी के लिए प्रत्यूषा का इस्तेमाल कर रहे थे और वही कातिल है ?

पहेली
ये कहानी एक अनकही सी पहेली बनती जा रही है। पावर कपल शो में दोनों को एक दूसरे के साथ इतना खुश देखा गया। जबकि उनके दोस्तों निर्देशक विकास गुप्ता ,काम्या पंजाबी,संग्राम सिंह ,एजाज खान ,टीना दत्त सभी का ये कहना है कि राहुल प्रत्यूषा को कई दिनों से परेशान कर रहा था। राहुल शादीशुदा था और उनका एक बेटा भी था इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। साथ ही प्रत्यूषा का एक ऑडियो भी जिसमें वो कह रही है कि राहुल ही उनके साथ फ्रॉड किया ,बदसलूकी की और राहुल को इसके लिए सजा जरूर मिलनी चाहिए। \
इस तरह का धोखा देना इंडस्ट्री में जैसे आम बात हो गई है।ऐसा धोखा जिसे आनंदी जैसा किरदार निभाने वाली लड़की को भी निजी जिंदगी में इतना कमजोर बना दिया। उम्मीद करते है कि ये सिलसिला यही थम जाए और अब किसी की चाहत मे कोई दूसरी प्रत्यूषा ना बने।
बालिका वधू की ‘आनंदी’ प्रत्युषा बनर्जी ने किया सुसाइड


