हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर श्वेता बच्चन के साथ अपनी बहुत पुरानी फोटो और एक लेटेस्ट फोटो शेयर की थी और अपने पोस्ट के साथ लिखा था,’ मैं तब भी इसका हाथ थामे था और आज भी थामे हुए….और मैं हमेशा ऐसा ही करूँगा…श्वेता मेरी पहली संतान है। ‘ अमिताभ बच्चन का पोस्ट लोगों और फंस के बीच काफी चर्चाओं में रहा भी था, लेकिन उस वक़्त लोगों को ये नहीं मालूम था की आखिर  अमिताभ ने ये फोटो शेयर क्यों किया है।



वैसे सूत्रों का मानना है की ये सिर्फ एक इमोशनल पोस्ट नहीं बल्कि श्वेता के स्क्रीन पर डेब्यू से जुड़ा पोस्ट भी है, दरअसल श्वेता बच्चन को जल्दी ही अपने पापा के साथ ही कल्याण जेवेलर्स के लिए एक ऐड  शूट करना है और ऐसा बताया जा रहा है की श्वेता अपने पापा के साथ स्क्रीन शेयर करने में काफी नर्वस महसूस कर रही हैं।  इस पोस्ट के जरिये बिग बी ने उन्हें दिलासा दिया है की वो उनके साथ हैं। वैसे फैंस के लिए सबसे खुशी की बात ये हैं की उन्हें श्वेता बच्चन का भी हिडन टैलेंट देखने को मिलेगा।