आ रही है दो बिलकुल अलग जाॅनर की फिल्म ‘तेरे बिन लादेन- डेड या अलाइव’ और ‘अलीगढ़’।

इस शुक्रवार सिनेमा लवर्स के लिए दो बिलकुल अलग तरह की फिल्में रिलीज़ हो रही है. अगर आप फ्रेंड्स और फैमिली के साथ एन्जॉय करने का इरादा रखते हैं तो अभिषेक शर्मा की कॉमेडी फिल्म  ‘तेरे बिन लादेन- डेड या अलाइव’ देख सकते हैं. यह फिल्म तेरे बिन लादेन कर सीक्वल है और इसमें मनीष पॉल और सिकंदर खेर के साथ पहली फिल्म से पियूष मिश्रा और प्रद्युमन सिंह भी कॉमेडी करते नज़र आएंगे. 

दूसरी तरफ आ रही है निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म अलीगढ़ जो की ए एम यू के प्रोफेसर डाॅ श्रीनिवास रामचंद्र सिरस की रीयल लाइफ पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी प्रोफेसर के सेक्सुएलिटी पर उठे सवाल और इसके लिए उनकी लड़ाई के बारे में है। इस फिल्म में मनोज वाजपेयी और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में है। अगर आप फिल्म में कहानी देखना चाहते हैं, तो ये फिल्म भी देख सकते हैं।