हाल में ही बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियॉन का नया ऐड वीडियो सामने आया है। लेकिन इस बार वह बोल्ड नहीं बल्कि नए अंदाज में नजर आ रही हैं। साथ ही इसमें अभिनेता आलोक नाथ और ‘तनु वेड्स मनु’ के कलाकार दीपक डोबरियाल धूम्रपान की लत छोड़ने का संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि यह एक एंटी स्मोक कैंपेन हैं। मस्ती, मजाक के जरिए समाज को एख तीखा संदेश दिया गया है ‘अब तो छोड़ दो’। नो स्मोकिंग के प्रति जागरुकता भैलाने के लिए इस वीडियो में एक्टर्स ने सिगरेट सिगरेट ना पीने की अपील की है।
इस ऐड को देखकर आपका खूब एंटरटेनमेंट होगा, आप हसेंगे भी खूब लेकिन अंत में बहुत बड़ा मैसेज भी आपको मिलेगा। अगर आप सिगरेट पीते हैं तो इस ऐड को देखकर अगली बार सिगरेट पीने से पहले एक बार ज़रूर सोचेंगे।
देखें वीडियो –

