Sunny Leone Funny Video
Sunny leone Latest Viral Video

Sunny Leone Funny Lehnga Video : बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सुपर हॉट अभिनेत्रियों में से एक एक्ट्रेस और मॉडल सनी लियोनी का एक अनोखा वीडियो हाल ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सनी ने कुछ दिनों पहले एक ऐसा वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जो खासकर सभी महिलाओं को बेहद पसंद आ रहा है। सनी का ये वीडियो किसी ग्लैमरस आउटफिट या ज्वेलरी का नहीं बल्कि एक बेहद खूबसूरत लेकिन बेरहम भारी-भरकम ट्रेडिशनल लहंगे के बारे में है। सनी का स्ट्रगल इस कदर रहा कि एक्ट्रेस ये भारी भरकम लहंगा पहनकर सीधा गिर ही पड़ी। इस अनोखे वीडियो में सनी के स्ट्रगल देखकर आपको भी अपनी मुसीबतें याद आ जाएंगी।

Also Read : POCSO एक्ट के तहत एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर मामला दर्ज, जानें ‘गंदी बात’ विवाद की पूरी कहानी: Ekta Kapoor and Shobha Kapoor

सोशल मीडिया पर फनी वीडियो शेयर कर फैंस के बीच जमकर वायरल हुई सनी लियोनी : Sunny Leone Funny Lehnga Video

हम सभी जानते हैं, हैवी ट्रेडिशनल लहंगा इंडिया में शादी ब्याह से लेकर खास इवेंट्स और तीज त्योहारों तक हर खास मौके को और भी खास और यादगार बनाने के लिए भारतीय महिलाओं की पहली पसंद है। ऐसे में एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि खूबसूरती की कीमत जरूर चुकानी पड़ती है।

बीते रविवार को सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे बेहद खूबसूरत और भारी भरकम लहंगा पहन कर जमीन पर बैठी हुई हैं। या ये कहें कि बुरी तरह लहंगे में फंसी हुई हैं और हंसते हुए खड़े होने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। इस अनोखी वीडियो में सनी लहंगे के कॉम्प्लेक्स लेयर्स और भारी भरकम वजन के कारण चलना तो दूर खुद से उठ भी नहीं पा रही हैं। और इस सिचुएशन में सनी कभी परेशान होती तो कभी हंसती नजर आ रही हैं। सनी का ये फनी वीडियो देखकर महिलाएं इस बात से जरूर रिलेट कर सकती हैं।

सनी वीडियो में जमीन पर बैठी हैं और अपनी टीम की मदद से लड़खड़ाते हुए, मुश्किलों का सामना करते हुए लगातार उठने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस सनी लियोनी ने इस अनोखे स्ट्रगल की फनी वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “मुझे ऐसे ही मदद की जरूरत पड़ती है….LOL”।

सनी फनी कैप्शन के साथ साथ वीडियो में मजाकियां तौर पर ये कहती नजर आ रही है.. कि अब सभी महिलाएं एक बार फिर से मेरा मजाक उड़ा कर कहेंगी की आप लहंगे में ऐसे ही उठती हैं क्या..? चल हट…!

फैंस ने भी वीडियो पर जमकर किए फनी कमेंट्स

एक्ट्रेस सनी लियोन की इस स्ट्रगल भरी वीडियो को देख फैंस भी कमेंट सेक्शन में जमकर अपने विचार शेयर करते नजर आए। एक फैन लिखते हैं.. “आखिर में सनी का चल हट गई लड़कियों के लिए थोड़ा पर्सनल था” एक ने कुछ यूं लिखा है.. कि “मैडम ने इस सिचुएशन कितने मजेदार तरीके से पेश किया है”। इसके अलावा कई फैंस“ आज ये वीडियो देखकर सनी लियोनी के लिए रिस्पेक्ट बढ़ गई है” जैसे कमेंट्स भी करते नजर आए।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...