इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी यानी आईफा अवॉर्ड थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में गुरुवार से ही शुरू हो चुका था और इस में लगभग सभी बॉलीवुड सितारे बड़े शौक से शिरकत करते हैं। आइफा अवॉर्डस को बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड में से एक माना जाता है। इस अवॉर्ड्स को लेकर हमेशा से बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस दोनों में ही काफी उत्साह देखने को मिलता है। आइफा का आयोजन हमेशा से ही तीन दिनों के लिए किया जाता रहा है और इस साल भी ये कार्यक्रम 22 जून से 24 जून तक बैंकॉक में चला।
सुर्खियों में है गोल्डेन ब्यूटी
आईफा अवॉर्ड के बीच सबसे ज्यादा सुर्खियां फिल्म स्टार रेखा ने बंटोरी हैं. बैंकॉक पहुंची रेखा पहले बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। एयरपोर्ट पर रेखा व्हाइट कलर के टॉप और ब्लैक पेंट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। रेखा को ऐसे देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. बैंकॉक एयरपोर्ट पर रेखा को इस तरह देखकर हर कोई हैरान था। एयरपोर्ट से होटल रवाना होने से पहले रेखा ने वहां मौजूद कुछ फैन्स के साथ फोटो क्लिक करवाई। ज्यादातर साड़ी में देखे जाने वाली रेखा के इस हॉट स्टायल को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है कि 64 की उम्र में भी ये जलवा कायम रखना बहुत बड़ी बात है। आइफा अवॉर्ड 2018 की सबसे खास बात के बारे में बताया जाए जो वो यह है कि इस बार 20 साल बाद आइफा नाइट में बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा अपने डांस का जादू बिखरेती हुई नजर आने वाली हैं।
