“फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स” फेम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का मुंबई होम डेकोर है, एक्स्ट्रा ड्रामा डोज: Celebrity Home Decor
Celebrity Home Decor

Celebrity Home Decor: 2020 में आए नेटफ्लिक्स के ओरिजनल शो “फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स” का सीजन 3 इस साल काफी पॉपुलर रहा है। जिसमें पहले सीजन से ज्यादा ड्रामा, ग्लैमर और लग्जरी लाइफस्टाइल दिखने को मिला है। ऐसे में आपको बता दें, फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स शो की ओजी कास्ट भी इस साल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है। इसीलिए आज हम आपके लिए बॉलीवुड वाइव्स के लग्जरी मुंबई बेस्ड अपार्टमेंट्स से छोटा सा टूर लेकर आए हैं। जिसे देख आप भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लग्जरी लाइफस्टाइल से कुछ होम डेकोर आइडियाज जानकर अपने नए घर को ट्रेंडी लुक दे सकते हैं। आइए बॉलीवुड वाइव्स भावना पांडे, नीलम कोठारी और महीप कपूर से होम डेकोर टिप्स जानते हैं।

Also read: एक्टर ईशान खट्टर के सुपर कोजी 3 बेडरूम मुंबई अपार्टमेंट से लें, होम डेकोर टिप्स: Ishaan Khattar’s Apartment

बॉलीवुड वाइव्स फेम सेलिब्रिटीज के लग्जरी मुंबई बेस्ड होम्स से लें, सुपर ट्रेंडी डेकोर इंस्पिरेशन

भावना पांडे का पाली हिल होम

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की पत्नी और सुपर स्टाइलिश एक्ट्रेस अनन्या पांडे की यंग मॉम भावना पांडे एक प्रोफेशनल कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। ऐसे में भावना का यही डिजाइनिंग टैलेंट और पैशन उनके घर और डेकोर में दिखाई देता है। भावना का मुंबई होम कुछ इस तरीके से डिजाइन किया है, कि आपको हर जगह नेचुरल सन लाइट और हवा मिल सकती है। इसके अलावा फ्लोर को काफी यूनिक मोनोक्रोम डिजाइंस और लुक दिया गया है। जो देखने में काफी ट्रेंडी और एसथेटिक लगता है। ऐसे में आप भी भावना पांडे के घर से डेकोर इंस्पिरेशन लेकर फ्लोर और फर्नीचर को मोनिक्रोमेटिक लुक दे सकते हैं।

महीप कपूर का सुपर स्पेशियस होम

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की वाइड और “फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स” फेम महीप कपूर एक प्रोफेशनल मॉडल और एक्ट्रेस है। जो आजकल प्रोफेशनली ज्वैलरी डिजाइन कर रही हैं। महीप कपूर मुंबई में फैमिली के साथ जुहू के सुपर एक्सपेंसिव अपार्टमेंट में रहती हैं। जिसमें आपको हर कोने में डायनेमिक डिजाइन और एस्थेटिक लुक देखने को मिलता है। महीप कपूर के अपार्टमेंट में आपको उनका बोल्ड और वाइब्रेंट स्टाइल देखने को मिलता है। ऐसे में आप भी अपने घर में रॉयल एस्थेटिक्स को ऐड करना चाहते हैं, तो व्हाइट वॉल्स के साथ मार्बल फ्लोर, वेलवेट टेक्चर सोफा के साथ प्रिंटेड टेबल, वुडन कैबिनेट एड कर सकते हैं।

नीलम कोठारी का सुपर क्लासी मुंबई होम

एक्टर, डायरेक्टर और राइटर समीर सोनी की पत्नी और 90’s में बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में नजर आने वाली स्टाइलिश एक्ट्रेस नीलम कोठारी आजकल अपना ज्वेलरी ब्रांड और इंटीरियर डिजाइन वेंचर संभाल रही हैं। ऐसे में नीलम कोठारी के मुंबई होम की बात करें तो नीलम का घर कंटेंपरेरी आर्किटेक्ट और यूनिक डिजाइन का बेहतरीन उदाहरण है। जिसमें फ्लोर और वॉल पैनलिंग के साथ रिच फर्नीचर को चुना गया है। आप भी नीलम कोठारी के मुंबई होम से डेकोर इंस्पिरेशन लेना चाहते हैं, तो वॉल्स के लिए सॉफ्ट वॉर्म टोंस के साथ वाइब्रेंट कलर्स को हाइलाइट कर सकते हैं। इसके अलावा आप टेरेस पर बढ़िया प्लांटेशन करके अच्छा सिटिंग एरिया डिजाइन कर सकते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...