एक्टर ईशान खट्टर के सुपर कोजी 3 बेडरूम मुंबई अपार्टमेंट से लें, होम डेकोर टिप्स: Ishaan Khattar's Apartment
Ishaan Khattar's Apartment

Ishaan Khattar’s Apartment: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनका होम विजन हमेशा से एकदम क्लियर था। ईशान अपने घर को यूनिक स्टाइल से आर्टिस्टिक डायनेमिक के साथ इंस्पायरिंग फील देना चाहते थे। जिसके लिए ईशान ने अपनी भाभी यानि एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर को अपना डिजाइनिंग पार्टनर बताया है। ईशान कहते हैं उन्हें एक ऐसा घर चाहिए था, जो हमेशा यंग रहे और हर दिन को इंस्पायरिंग बना सके। इसीलिए ईशान ने अपने हाउस डिजाइनर के साथ काफी यूनिक स्टाइल को चुना है। जिसे देख आप भी कुछ सटल और सुपर ट्रेंडी डेकोर टिप्स ले सकते हैं। आइए एक्टर ईशान खट्टर के मुंबई अपार्टमेंट से डेकोर टिप्स जानते हैं।

Also read: 2024 में माधुरी दीक्षित से लेकर विराट कोहली तक ये 4 सेलिब्रिटी होम डेकोर रहे बेस्ट: 2024 Celebrity Home Decor

“द परफेक्ट कपल” फेम ईशान खट्टर का बांद्रा सी फेस अपार्टमेंट है, संडे इवनिंग कॉफी के लिए बेस्ट

नया ट्रेंड है, मिक्स एंड मैच

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने घर को नया और ट्रेंडी लुक देने के लिए फॉर्मल फर्नीचर और एक ही टोन के होम डेकोर को दूर रखा है। जिसके चलते ईशान ने अपने अपार्टमेंट के लिए मिक्स एंड मैच वाइब्स वाला फर्नीचर, इनडोर प्लांट्स और दीवारों के लिए लाइट और वाइब्रेंट टेक्सचर चुने हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने नए घर को ईशान की स्टाइल में कूल, वाइब्रेंट और ग्राउंडेड फील देना चाहते हैं। तो घर को एक ही टोन में डिजाइन करने के बजाय फर्नीचर और होम डेकोर को मिक्स एंड मैच कर सकते हैं।

यूनिक विंटेज पोस्टर्स और डेकोर

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर की पर्सनेलिटी फुल ऑफ एनर्जी है। जिसे उनके घर के हर कोने में आसानी से देखा और समझा जा सकता है। ईशान अपने अपार्टमेंट के बेस्ट होम डेकोर के बारे में साझा करते हुए बताते हैं, उन्होंने घर को विंटेज वाइब्स देने के लिए एक दीवार कर राइटर रूडयार्ड किपलिंग्स की कविता को लगाया है, जो उनकी पसंदीदा है। इसके अलावा ईशान ने महबूब स्टूडियोज के कुछ बेस्ट फिल्म पोस्टर्स को भी घर में सजाया है। ऐसे में आप भी अपनी पर्सनेलिटी और पसंद के हिसाब से घर को विंटेज वाइब्स दे सकते हैं। ये आजकल काफी ट्रेंड में है।

यूनिक दीवारें और स्टाइलिश फर्नीचर

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर का मानना है, कि वे अपने घर को एक ऐसा लुक देना चाहते थे। जिसमें रहने के बाद होलीडे के लिए किसी अलग जगह पर जाने की जरूरत महसूस नहीं होनी चाहिए। इसी आइडिया के साथ ईशान ने घर को बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी फर्नीचर के साथ स्टाइल किया है। ऐसे में आप भी ईशान के आइडिया से इंस्पिरेशन लेकर लेक शेप्ड मिरर और एलीफेंट प्रिंटेड यूनिक और सुपर ट्रेंडी वॉलपेपर घर में सजा सकते हैं। इसके अलावा आप घर में ट्रेंडी फर्नीचर और शेल्फ के लिए वुडन पैनल्स को चुन सकते हैं।

इवनिंग सिटिंग एरिया को रखें खास

एक्टर ईशान खट्टर घर में अपने लिए एक ऐसा खास स्पॉट तैयार करना चाहते थे। जिसमें वे आराम में बांद्रा सी के साथ सन सेट देख सकें, अपनी इवनिंग कॉफी एंजॉय कर सकें और अपने पसंदीदा म्यूजिक के साथ हैंगआउट कर सकें। ऐसे में आप भी ईशान से टिप्स लेकर अपनी प्रायोरिटीज को ध्यान में रखते हुए घर को डिजाइन कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी म्यूजिक और थिएटर के शौकीन हैं। तो घर में एक बढ़िया हैंगआउट स्पॉट जरूर डिजाइन कर सकते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...