Chandni Bainz Looks: एक्टर शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर फिल्म धड़क से बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुके हैं। ईशान फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे को डेट करने के बाद ईशान खट्टर आजकल मलेशियन मॉडल चांदनी बैंज के साथ मुंबई में अक्सर स्पॉट किए जाते हैं। चांदनी बैंज मलेशिया
और इंडिया में मॉडलिंग करती हैं। चांदनी असल लाइफ में काफी खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश हैं। आइए आज मॉडल चांदनी बैंज के लेटेस्ट फैशन लुक्स पर नजर डालते हैं।
चांदनी बैंज के सुपर स्टाइलिश लुक्स देख आप भी होजाएंगे उनके फैन: Chandni Bainz Latest Looks
चांदनी का खूबसूरत एथेनिक लुक
चांदनी का ये ट्रेडिशनल एथेनिक लुक सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोर रहा है। इस लुक में चांदनी ने काफी खूबसूरत ऑफ व्हाइट लहंगा यूनिक और खूबसूरत गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। चांदनी बैंज इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस लुक को उन्होंने बेहतरीन ज्वेलरी सेट, ग्लोइंग मेकअप और स्लीक हेयर बन के साथ कंप्लीट किया है।
सुपर स्टाइलिश लुक इन स्पार्कलिंग गाउन
चांदनी बैंज ने इस लुक में बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल सिल्वर स्पार्कलिंग गाउन को बेहतरीन मेकअप और कर्ली हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है। चांदनी इस लुक में काफी स्टाइलिश और हॉट नजर आ रही हैं। जिसे उन्होंने सिल्वर स्मोकी आई मेकअप और डायमंड ज्वेलरी के साथ एक्सेसराइज कर बेहतरीन तरीके से कैरी किया है।
परफेक्ट बिजनेस मीटिंग लुक
चांदनी बैंज अपने सुपर स्टाइलिश अंदाज से आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस लुक में चांदनी ने काफी स्टाइलिश और हॉट आउटफिट को यूनिक तरह से स्टाइल किया है। इस लुक में चांदनी ने कैजुअल डेनिम जींस के साथ चेक डिजाइन ब्लेजर को क्लीन लुक में कैरी किया है। आप भी इस तरह के बॉसी आउटफिट्स को सॉफ्ट कर्ली हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं।
क्यूट मिनी ड्रेस इन लाइट ब्लू
चांदनी बैंज ने इस लुक में काफी स्टाइलिश और सुपर ट्रेंडी लाइट ब्लू कलर की मिनी ड्रेस को सुपर क्यूट हेयर स्टाइल और न्यूड हील्स के साथ कैरी किया है। आजकल समर सीजन में इस तरह की लाइट वेट मिनी ड्रेसेज काफी ट्रेंड कर रही हैं। चांदनी इस लुक में काफी खूबसूरत और फैशनेबल नजर आ रही हैं। आप भी इस समर सीजन चांदनी का ये स्टाइलिश लुक ट्राई कर सकती हैं।
चांदनी का सुपर हॉट बीच लुक
एक्ट्रेस एंड फैशन मॉडल चांदनी बैंज इस बोहो वाइब क्यूट एंड हॉट आउटफिट में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। इस लुक में चांदनी ने ब्राइट येलो एंड व्हाइट कलर के हॉट ब्रालेट टॉप को ओवरसाइज व्हाइट पैटर्न शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स के साथ स्टाइल किया है। चांदनी ने इस लुक को मैसी हेयर स्टाइल और क्यूट मॉडर्न एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट किया है। जिसमें वे सुपर हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं।
