Celebrity in Mahakumbh 2025
Celebrity in Mahakumbh 2025

Overview:

महाकुंभ के अनोखे योग 144 सालों के बाद बने हैं। यही कारण है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ में स्नान करने पहुंच रहे हैं। आस्था की इस डुबकी को लगाने में बॉलीवुड और टीवी जगत के सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं।

Celebrity in Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 को ​सदी के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक कहा जा सकता है। इस महाकुंभ के अनोखे योग 144 सालों के बाद बने हैं। यही कारण है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ में स्नान करने पहुंच रहे हैं। आस्था की इस डुबकी को लगाने में बॉलीवुड और टीवी जगत के सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं। कई मशहूर हस्तियां महाकुंभ का हिस्सा बनी हैं। आइए जानते हैं कौन कौनसे सेलेब्स अभी तक कुंभ स्नान का पुण्य प्राप्त कर चुके हैं।

अनुपम खेर

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। खेर ने अपनी महाकुंभ यात्रा की तस्वीरों के साथ ही एक लंबा मैसेज पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘मेरी महाकुंभ की आध्यात्मिक यात्रा की कुछ झलकियां: जीवन में कुछ ऐसे पल आते हैं जो हमें इस बात का एहसास दिलाते हैं कि हम ब्रह्मांड का एक बहुत ही छोटा सा भाग हैं, लेकिन हम ही ब्रह्मांड भी हैं। महाकुंभ में स्नान करके जीवन सफल हुआ!

गुरु रंधावा

मशहूर सिंगर गुरु रंधावा महाकुंभ 2025 का हिस्सा बन चुके हैं। रंधावा ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो शेयर कर इस बात का खुलासा किया। उन्होंने ​वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, ‘प्रयागराज में मां गंगा में पवित्र डुबकी लगाने का सौभाग्य मिला, जहां आस्था बहती है और अध्यात्म पनपता है। भगवान के आशीर्वाद के साथ अपनी नई यात्रा शुरू कर रहा हूं। हर हर गंगे!’

मिलिंद उषा सोमन

फेमस मॉडल और एक्टर मिलिंद उषा सोमन अपनी पत्नी अंकिता कोंवर के साथ कुंभ में पहुंचे। यहां इस कपल ने संगम में डुबकी लगाई। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुंभ यात्रा की तस्वीरें शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा, मौनी अमावस्या के खास दिन अंकिता के साथ महाकुंभ में आकर धन्य हो गया! ऐसा आध्यात्मिक स्थान और अनुभव मुझे याद दिलाता है कि मैं अस्तित्व की विशालता में कितना छोटा और महत्वहीन हूं। यहां हमारा हर पल खास है। अपनी पोस्ट में मिलिंद ने कुंभ में मची भगदड़ में हताहत हुए लोगों के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

रेमो डिसूजा

बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए काले कपड़े से अपना मुंह ढके रखा। संगम स्नान के बाद रेमो ने सोशल मीडिया पर अपनी इस शानदार यात्रा का वीडियो भी शेयर किया।

अदा शर्मा

एक्ट्रेस अदा शर्मा शिवभक्त हैं। वह भी महाकुंभ का हिस्सा बनने पहुंचीं। इस दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने न सिर्फ अपना अनुभव शेयर किया, बल्कि मंच पर शिव तांडव स्तोत्रम का पाठ भी किया। अपनी पोस्ट में अदा ने कई फोटोज के साथ महाकुंभ 2025 को लेकर एक बड़ा नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा कि भगवान शिव से मेरा जुड़ाव कुछ ऐसा है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

कुबरा सेठ

हाल ही में शाहिद कपूर स्टारर फिल्म देवा में नजर आई एक्ट्रेस कुबरा सेठ महाकुंभ का हिस्सा बनींं। कुबरा ने कई फोटोज के साथ अपना कुंभ का अनुभव शेयर किया। उन्होंने लिखा, 1 फरवरी 2025, मैंने पवित्र गंगा की त्रिवेणी में डुबकी लगाई। मेरे लिए शायद सबसे अच्छा यही होगा कि मैं वापस आऊं और कुंभ के 144वें साल के अनुभव पर डाउनलोड लिखूं। हालांकि, यह कहना सही होगा कि मैंने सब कुछ, हर जगह, एक साथ महसूस किया।

पूनम पांडे

एक्ट्रेस पूनम पांडे ने महाकुंभ की कई यादें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कीं। उन्होंने लिखा, महाकुंभ…जीवन को करीब से देखना, जहां 70 साल का बुजुर्ग घंटों नंगे पैर चलता है, जहां आस्था की कोई सीमा नहीं होती। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके लिए गहराई से महसूस कर रही हूं। यहां की भक्ति ने मुझे निःशब्द कर दिया है।

इन्होंने भी लिया कुंभ में हिस्सा

इन सेलेब्स के साथ ही संगीतकार शंकर महादेवन, एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी, एक्ट्रेस हेमा मालिनी, सुनील ग्रोवर, डायरेक्टर कबीर खान, एक्टर अभिषेक निगम आदि ने भी गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र जल में डुबकी लगाई है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...