Bhumi Pednekar Lips Trolls
Bhumi Pednekar Lips Trolls

Bhumi Pednekar Lips Trolls: भूमि पेडनेकर को अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज़ “द रॉयल्स” को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। न सिर्फ इस वेब सीरीज़ के खराब रिव्यूज़ आए हैं बल्कि लोगों को यह वेब सीरीज़ पूरी तरह से नकली लग रही है। कुछ लोगों का तो यहां तक यह कहना है कि इसमें रॉयल लोगों को खराब तरीके से दिखाया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूज़र उनके होंठों को देखकर भी हैरान हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने लिप जॉब करवाया है। अब भूमि ने एक वीडियो क्लिप में अपने बड़े होंठों को लेकर दमदार बात कही है। 

नेटफ्लिक्स पर आई नई वेब सीरीज़ “द रॉयल्स” को बहुत खराब रिव्यू मिले हैं, साथ ही लोगों को यह सीरीज़ पूरी तरह से अवास्तविक लग रही है। इसे दर्शकों से शुरुआत में ठंडी प्रतिक्रिया मिली, कइयों ने तो सोशल मीडिया पर अपनी निराशा भी जताई है। लोगों का कहना कि ईशान और भूमि के बीच केमिस्ट्री की कमी तो है ही, साथ ही इसकी स्क्रिप्ट कमजोर और सतही है। खराब रिव्यूज़ के बावजूद, वेब सीरीज़ पहले दिन से ही स्ट्रीमिंग चार्ट में टॉप पर रही है। “द रॉयल्स” को नेटफ्लिक्स की वीकली रैंकिंग में टॉप 10 नॉन इंग्लिश शो में तीसरा स्थान मिला है। इसने कोरियाई हिट वीक हीरो, इज़राइली शो बैड बॉय को पीछे कर दिया है और केवल एस्टेरिक्स एंड ओबेलिक्स: द बिग फाइट और इटरनॉट से पीछे रह गया है।

इस वेब शो में भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर के नई जोड़ी देखी जा रही है। इसमें ईशान ने रॉयल महाराज का रोल किया है, तो भूमि अपनी कंपनी कहलाती हुई नजर आ रही हैं। इस शो को देख रहे लोगों का कहना है कि इसमें भूमि के होंठ बहुत बड़े दिख रहे हैं, जिसका यह मतलब लगाया जा रहा है कि उन्होंने लिप जॉब करवाया है। एक ने लिखा, “उनके होंठ द रॉयल्स में उनसे ज्यादा एक्टिंग कर रहे हैं”, जबकि एक अन्य ने लिखा, “हाल के दिनों में ऐसा लग रहा है कि उनके बजाय उनके होंठों की एक पर्सनालिटी और स्क्रीन प्रेजेंस है”। सच कहा जाए तो भूमि के लिए इस तरह की आलोचना का सामना करना कोई नई बात नहीं है, पहले भी उन्हें उनके बड़े और मोटे होंठों के लिए ट्रोल किया जा चुका है। 

ऐसे में जब भूमि के होंठों पर ट्रोलर्स ने निशाना साधा हुआ है, भूमि का एक पुराना इंटरव्यू क्लिप सोशल मीडिया पर फिर से सर्कुलेट होना शुरू हो गया है। लोगों का ध्यान इस वीडियो की ओर चला गया है। यह वीडियो 2017 का है, जिसमें अनुपमा चोपड़ा उनका इंटरव्यू ले रही हैं। इस वीडियो क्लिप को रेडिट पर पोस्ट किया गया है। भूमि इस वीडियो में अपने होठों के बारे में ट्रोल कमेंट्स का जवाब आत्मविश्वास के साथ दे रही हैं।

इस वीडियो क्लिप में राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना भी हैं, ये सब अपने करियर के शुरुआती चरण में लोगों से सुनी गई अजीबोगरीब बातों के बारे में जिक्र कर रहे थे। राजकुमार और आयुष्मान ने बताया कि कैसे उनकी भवें एक समय में चर्चा का विषय थीं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...