Bharti singh and Debina bonnerjee crab-eating video viral Users were shocked
Bharti singh and Debina bonnerjee crab-eating video viral Users were shocked

Overview: भारती-देबिना का केकड़े खाने वाला वीडियो देख ठनका यूजर्स का माथा

कॉमेडियन भारती सिंह, टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और एक्ट्रेस देबिना बनर्जी साथ मे्ं केकड़े खाते हुए नजर आ रही हैं।

Bharti Singh and Debina Bonnerjee Eating Crab Video: कॉमेडियन भारती सिंह, टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और एक्ट्रेस देबिना बनर्जी के बीच की बॉन्डिंग तो शानदार है, लेकिन हाल ही में इन तीनों का एक साथ पार्टी करना विवादों में घिर गया है। तीनों हसीनाएं, जो जल्द ही ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में दिखाई देंगी, एक साथ सी-फूड का मजा लेने एक रेस्टोरेंट पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ भारती के पति हर्ष लिंबाचिया भी मौजूद थे।

क्रैब देखकर एक्साइटेड नजर आईं तेजस्वी प्रकाश

इस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये तीनों सेलेब्रिटी केकड़े खाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मेज पर बड़े-बड़े केकड़े परोसे गए हैं और तेजस्वी प्रकाश उन्हें देखकर काफी एक्साइटेड दिख रही हैं। हालांकि, इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स भड़क गए हैं और इन तीनों अभिनेत्रियों को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

यूजर्स ने दिया वीडियो पर कड़ा रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर आई प्रतिक्रियाएं बेहद तीखी और नैतिक सवाल उठाने वाली हैं। कई यूजर्स ने इसे जीव हत्या से जोड़ते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की है। एक यूजर ने तो अपनी निराशा जाहिर करते हुए लिखा, “कितने दुख की बात है। इंसानों के रूप में जानवर।” वहीं, एक और कमेंट में लिखा गया, “छी। काश! इनको भी कोई एक दिन ऐसे ही खाए। कर्मा हमेशा वार करता है।” ये कमेंट दिखाते हैं कि फैंस के लिए यह केवल खाने-पीने का मामला नहीं, बल्कि नैतिक सिद्धांतों के उल्लंघन का मामला है।

निशाने पर आईं सीता बनीं देबिना बनर्जी

इस पूरे विवाद में अभिनेत्री देबिना बनर्जी खास तौर से यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। एक यूजर ने उन्हें कटघरे में खड़ा करते हुए लिखा, “और इनमें से एक वो है जो सीता का कैरेक्टर प्ले कर चुकी है और प्रेमानंद जी के पास जाके अच्छे करम प्रमोट कर चुकी हैं और फिर अब जीव हत्या प्रमोट कर रही है।” यह गुस्सा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि देबिना और उनके पति गुरमीत चौधरी ने 2008 के टीवी सीरियल ‘रामायण’ में सीता और राम का प्रतिष्ठित किरदार निभाया था। फैंस आज भी उन्हें उसी पवित्र स्वरूप में देखते हैं।

प्रेमानंद जी महाराज से मिल चुकी हैं देबिना 

इसी साल अगस्त में, देबिना अपने पति के साथ मशहूर संत प्रेमानंद जी महाराज से मिलने गईं थीं और अपनी बेटियों के लिए आशीर्वाद लिया था। इस मुलाकात ने उन्हें और उनके सीता वाले स्वरूप को फिर से चर्चा में ला दिया था। यही कारण है कि जब फैंस ने सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री को यूं केकड़ा खाते देखा, तो वे भड़क उठे। हालांकि, इन आलोचनाओं के बीच, तीनों हसीनाओं को एक साथ देखकर उनके फैंस का एक वर्ग भी है जो उन्हें इंजॉय करता देख खुश है।

लाफ्टर शेफ्स 3 का ऐलान

बता दें कि यह पार्टी तीनों की आगामी शो लाफ्टर शेफ्स 3 से पहले हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शो 22 नवंबर से कलर्स चैनल पर रात 9 से 9:30 बजे प्रसारित होगा। इस नए सीजन में कई बड़े सितारे नजर आएंगे, जिनमें तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, अली गोनी, कृष्णा अभिषेक और पत्नी कश्मीरा शाह, अभिषेक कुमार, एल्विश यादव, समर्थ जुरैल, जन्नत जुबैर, विवियन डीसेना, ईशा सिंह और ईशा मालवीय शामिल हैं। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...