खतरों के खिलाड़ी से कम नहीं है ये शख्स, बिजली के तार पर सुखाता है गीले कपड़े
Viral Video : बिजली के तार पर गीले कपड़े सुखाते हुए देखकर आपको जरूर हैरानी होगी, लेकिन आखिर इसके पीछे क्या माजरा है, इसे जानने के लिए आपको पूरी खबर पढ़नी होगी। आइए जानते हैं इस बारे में-
Viral Video: हेडलाइन पढ़कर आप कभी चौंक गए होंगे और आप में से कई लोगों को लग रहा होगा कि शायद यह खबर फेक है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति गीले कपड़ों को बिजली के तार पर सुखा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि वह शख्स इस तार को अपने गीले हाथों से छू भी रहा है। आप में से कई लोग शायद बिजली के नाम से ही डरते हों, लेकिन इस वायरल वीडियो को देखकर आप चौंक जाएंगे, जिसमें व्यक्ति को बिजली के तार से डर नहीं लगता है! वहीं, कई लोग इस शख्स को देखकर कह रहे हैं कि व्यक्ति खतरों का खिलाड़ी है। आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से-
इस इंस्टाग्राम अकाउंट से वायरल हो रहा वीडियो
हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट @rajnishmatela से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक व्यक्ति घर की छत पर खड़ा होकर बिजली के तारों पर अपने गीले कपड़े सुखा रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में वहां के गली में चलता एक व्यक्ति ने ये सारा नजारा देख रहा है और हैरान होकर उसे रोकने की कोशिश कर रहा है। फिर उस आदमी ने भी फट से ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर लोगों ी हंसी फूट गई।
क्यों सुखा रहा है व्यक्ति बिजली के तार पर कपड़े?

वायरल वीडियो में व्यक्ति बिजली के तार पर गीले कपड़े सुखा रहा है, जिसे एक व्यक्ति हैरानी होकर देक रहा है और उसे रोकने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में दूसरा व्यक्ति कपड़े को सुखा रहे व्यक्ति से पूछ रहा है कि तुम बिजली के तार पर क्यों कपड़े सुखा रहे हो? तो वही शख्स कहता है- इस बिजली के तार में करंट नहीं आता है। फिर क्या इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। इसके बाद दोबारा से व्यक्ति उसे कपड़े हटाने के लिए बोलता है।
