किराए देने के बोझ से परेशान लड़की ने वैन में बनाया घर: Van House
Van House

किराए देने के बोझ परेशान लड़की ने वैन में बनाया घर!

Van House : इस लड़की ने किराये से तंग आकर वैन में घर बनाया है। आइए जानते हैं इस बारे में-

Van House: आजकल शहरों में खाने से ज्यादा किराये के पैसे बढ़ रहे हैं, कई लोगों की आधी से भी ज्यादा सैलरी घर के किराये में निकल जाती है। हर कोई इसे झेल रहा है, लेकिन किसी के पास किराया कम करने का तरीका नहीं है। लेकिन एक लड़की ने अपने इस किराये के घर का झंझट ही दूर कर दिया। अब उसे न किराये की फिक्र है और न ही बाहर जाने की। आप सोच रहे होंगे आखिर ऐसे कैसे हो सकता है, लेकिन ऐसा हुआ है। दरअसल, एक लड़की लंबे समय से बढ़ते किराये से परेशान थी, बड़े शहरों में घर खरीदना भी काफी मुश्किल है। ऐसे में इस लड़की ने एक तगड़ा जुगाड़ ढूंढा। इस लड़की ने रहने के लिए अपने वैन को ही घर बना लिया। विदेशों में इस तरह का कल्चर काफी तेजी से बढ़ रहा है। आइए जानते हैं इस बारे में

Also read:लव बाइट से जुड़ी ये 4 बातें हैं कमाल की

Van House
trying to avoid paying rent

एक लड़की के इस छोटे से पहल से लोगों के मन में अब घर खरीदने की आशा खत्म हो गई है। लोग जहां एक उम्र के बाद घर खरीदने का हर एक प्रयास करते हैं, इस लड़की ने इस प्रयास को छोड़ दिया और एक ऐसा तरीका खोज निकाला जिससे उसे किराये से भी छुटकारा मिल गया और घूमने फिरने की भी झंझट खत्म हो गई।

यह लड़की न्यूज़ीलैंड की रहने वाली है, जिसका नाम केरन है। यह पिछले 3 सालों से एक कारवां वैन में रह रही है। इस वैन में रहने से न सिर्फ उसका घर का किराया बच रहा है, बल्कि वे इस वैन से न्यूज़ीलैंड के कई खूबसूरत जगहों में घूम चुकी है। इससे उसकी घूमने के दौरान भी अच्छी खासी बचत हो जाती है।

बता दें कि केरन का कारवां करीब 21 फीट लंबा है, जिसमें उसने कुछ फोल्ड आउट स्टोरेज और एक्स्ट्रा अलमारियां लगाया है, ताकि सामान अच्छी तरह से आ सके। केरन एक ग्राफिक डिज़ाइनर है, तो वे घर से ही अपना काम करती है और इस दौरान खूब ट्रैवल भी करती है।

Van House Photos
Van House Photos

बता दें कि यह ट्रेंड फिलहाल भारत में नहीं है, लेकिन विदेशों में इस तरह का ट्रेंड काफी तेजी पकड़ रहा है। कई लोग अपने घर में रहने के बजाय वैन में रहना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि वैन में रहने से वे कहीं भी कभी भी जा सकते हैं और होटल और खाने की अच्छी खासी बचत कर सकते हैं।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...