11. 5 फुट उंचा पपेट
लिटिल एमल नाम की यह 11. 5 फुट उंची पपेट सीरिया से ब्रिटेन की 8 हज़ार किलोमीटर की यात्रा पर देखी जा सकती है। शरणार्थियों के दुख सामने लाने और उनके बच्चों के लबों पर खोई हुई मुस्कान वापिस लौटाने के लिए ये मुहिम शुरू की गई है। द वाक नाम का ये प्रोजेक्ट एक खास मकसद के तहत शुरू किया गया है। ये पहल फ्रांस में साल 2015 में कैलेईस शरणार्थी शिविर बनाने वाली संस्था की ओर से की गई है। हालीवुड फिल्म वार हार्स में पपेट तैयार करने वाली हैंडस्प्रिंग पपेट कंपनी ने तैयार किया है। अप्रैल में सीरिया से शुरू हुई ये यात्रा ग्रीस, इटली, स्विटजरलैंड, चीन, जर्मनी और बेल्जियम होते हुए साल 2021 में इंग्लैंड पहुंचेगी।