Bathtub Cinema:: सप्ताह के आखिर में अकसर लोग रोमांच की तलाश में सिनेमा का रूख करते हैं। जहां बड़ी तादाद में लोग एक साथ एक अंधेरे कमरे में कुर्सी पर बैठकर फिल्म का लुत्फ उठाते हैं। मगर अब बाथटब सिनेमा इन सभी पाबंदियों से परे आपको दूर-दूर तक फैले खुले क्षेत्र में एक बड़ी स्क्रीन, कई बाथटब और पसंदीदा फिल्में देखने का अवसर प्रदान कर रहा है। लोग न केवल फिल्म का आनंद उठाते हैं बल्कि पानी में भी खूब चिल करते हैं।
विदेशों में ये चलन काफी पुराना है, मगर भारत में सनसेट सिनेमा क्लब की ओर से बाथटब सिनेमा की शुरूआत की गई है। साहिल कपूर ने ओपन एअर सिनेमा की इस पहल को अपने प्रयासों से अंजाम दिया है। 2017 में आरंभ हुए बाथटब सिनेमा की पहली स्क्रिनिंग ही काफी हिट रही थी। उसी साल मूवीज एंड चिल फेस्टिवल भी आयोजित किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। फिलहाल धीरे-धीरे लोग इससे जुड़ रहे हैं। इस प्रकार के सिनेमा की शुरूआत अब तक पांच शहरों में की जा चुकी है। इसके अलावा तकरीबन 15 शहरों में बाथटब सिनेमा की कई स्क्रिनिंग की जा चुकी हैं।