अनुपमा के जाने पर अनुज होगा इमोशनल, माया का फुटेगा गुस्सा: Anupama New Twist
Anupama New Twist

Anupama New Twist: टॉप टेलीविजन शो अनुपमा की कहानी में आजकल जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहें हैं। सिरियल में अनुपमा अमेरिका जाने वाली है। पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि पाखी बरखा से रिश्ते सुधारने की पहल करती है। वो बरखा से माफी मांगते हुए कहती है आज से रिश्तों की नई शुरुआत करते हैं और पुरानी सभी बुरी बातों को भूल जाते हैं। अनुज, पाखी की
इस बात से काफ़ी खुश हो जाता है और पाखी अनुज से इस बात पर पार्टी करने की बात कहती है। इस पर माया भी कहती है कि हां पार्टी देनी चाहिए।

अनुज होगा इमोशनल

Anupama New Twist
Anupama New Twist-Anuj will bet emotional

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी को बरखा ताने मारती है कि अधिक तुम्हारा पति है कोई गुड्डा नहीं, कि जब चाहा खेल लिया और जब चाहा फेंक दिया सॉरी बोलने से अब कुछ नहीं होने वाला है। पाखी भी कहती है कि आपके ताने भी आपकी तरह पुराने हो गए, अब ये काम नहीं आने वाले, वही दूसरी तरफ अनुपमा और अनुज एक दूसरे से अपने दिल की बातें शेयर करते हैं। अनुज बोलता है कि तुम्हारे जाने से मैं खुश भी हूं लेकिन दुखी भी हूं। इस पर अनुपमा जवाब देगी कि यही हाल मेरा है। जाना नहीं चाहती हूं अपने परिवार को छोड़कर, लेकिन जाना पड़ेगा। इस पर अनुज अनुपमा को गले लगा लेगा और खूब रोयेगाl

माया को आएगा गुस्सा

दूसरी तरफ कपाड़िया हाउस में माया पार्टी की तैयारी में लगी है। अनुज जैसे ही घर जाता है तो माया सवाल करती है पर अनुज जवाब नहीं देता। इस पर माया को याद आता हैं कि जरूर अनुज अनुपमा से मिलकर आया होगा। और यह दोनों मिलकर मुझे बेवकूफ बना रहे हैं। लेकिन माया अपने विचारों पर काबू पा लेगी और गुस्सा नहीं करने की कोशिश भी करेगी है। जिसके बाद अनुज अनुपमा की पार्टी की तैयारी में लग जाएगा और पुरानी यादों को याद करते हुए पुरानी फोटोज को देखने लगेगा । जिस बात पर माया गुस्सा हो जाती है और अनुपमा की फोटो को फाड़ देती हैl