श्रुति से सगाई तोड़ेगा अनुज,अनुपमा कुबूल करेगी अपना प्यार: Anupama Episode Update
Anupama Episode Update

Anupama Episode Update: टेलीविजन का चर्चित शो अनुपमा इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो में एक के बाद एक कोई ना कोई ट्विस्ट आता हुआ दिखाई दे रहा है। शो की कहानी लगातार नए मोड़ ले रही है जिससे दर्शक हैरान हो गए हैं। अब एक बार फिर से ट्विस्ट आने वाला है जो शो की टीआरपी को हिला कर रख देगा। आने वाले एपिसोड में अनुज, श्रुति से सगाई तोड़ने का और अनुपमा अपना प्यार कबूल कर लेगी।

Also read: रूपाली गांगुली ने बताया क्यों जरूरी है पति का सपोर्टिंग होना: Rupali Ganguly Interview

आने वाले एपिसोड में श्रुति की सच्चाई पता लगते हैं अनुज उसे सबके सामने डांटेगा। वह बोलेगा कि इतना सब कुछ करने के बावजूद भी अनुपमा ने तुम्हारे बारे में सुना लेकिन तुमने उसके बारे में कुछ भी नहीं सोचा।

आने वाले एपिसोड में एक धमाकेदार ट्विस्ट तब आएगा जब अनुज सगाई की अंगूठी उतार देगा और कहेगा कि तुमने यह चीज किसी और के साथ की होती तो मैं माफ कर देता। लेकिन तुमने यह अनुपमा के साथ किया है और मैं तुम्हें माफ नहीं कर सकता। अनुज के बाद यशदीप भी श्रुति पर सवाल खड़े करेगी। एसएमएस श्रुति बोलेगी कि मैं कुछ गलत नहीं किया मैं नहीं चाहती थी की मान की कहानी फिर से शुरू हो जाए। वह बोलेगी कि अनु पहले हमारे शहर आई फिर हमारे घर आ गए अपनी सौतन को अपने घर में कोई भी कैसे बर्दाश्त कर सकता है।

घर में चल रहे सारे ड्रामा को देखकर आद्या परेशान हो जाएगी। वह अनुज के सामने रो-रो कर गिड़गिड़ाने लगेगी और बोलेगी कि मैं आप और श्रुति एक परिवार हैं लेकिन आप परिवार को तोड़ रहे हैं ऐसा मत कीजिए। उधर अनु अपने मन में अनुज के लिए छुपा कर रखे हुए प्रेम को उजागर करेगी। आद्या अनु का सिर अपने हाथ पर रखकर उससे पूछती है कि क्या आप एके से प्यार करती हैं या फिर नहीं। इस पर अनु बोलेगी कि मैं अनुज से बहुत प्यार करती हूं और चाह कर भी उनसे प्यार करना नहीं छोड़ सकती।

अपना प्यार कुबूल करने के बाद अनु बड़ा फैसला लेगी और बोलेगी कि वह कभी भी अनुज और श्रुति के बीच नहीं आएगी और इस परिवार से अपनी दूरी बनाकर रखेगी। अनु की बातें सुनने के बाद अनुज बेचैन हो जाएगा। अब आने वाले एपिसोड में अनुज श्रुति से माफी मांगेगा और बोलेगा कि मैं ज्यादा ओवर रिएक्ट कर दिया था। इसका श्रुति बोलेगी कि अच्छा हुआ कम से कम तुम्हें पता चला कि अनुपमा के मन में तुम्हारे लिए क्या चल रहा है।