Jackfruit Health Benefits 

कटहल खाने के हैं जबरदस्त फायदे

कटहल कई पोषक तत्वों का भंडार हैI इसमें मुख्य रूप से विटामिन सी, विटामिन बी 6, फाइबर, पोटैशियम, और फोलेट पाया जाता हैI

Jackfruit Health Benefits: कटहल, इसे अंग्रेजी में जैकफ्रूट कहा जाता हैI कटहल का उपयोग फल और सब्जी दोनों तरह से किया जाता हैI यह ज्यादातर उत्तर भारत में पाया जाता हैI कटहल का स्वाद लाजवाब होता हैI इसमें कई औषधिय गुण मौजूद होते हैं, इसलिए इसके सेवन से बीमारियों में फायदा पहुंचता हैI इसके साथ ही यह कई पोषक तत्वों का भंडार भी हैI इसमें मुख्य रूप से विटामिन सी, विटामिन बी 6, फाइबर, पोटैशियम, और फोलेट पाया जाता हैI यह प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और कैल्शियम का भी एक अच्छा स्रोत माना जाता हैI ये सभी पोषक तत्व सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैंI हर साल 4 जुलाई को जैकफ्रूट डे यानी कटहल दिवस मनाया जाता हैI आइए कटहल खाने के फायदों के बारे में जानते हैंI

Also read: कटहल से बनाएं ये टेस्टी रेसिपीज़, चाटते रह जाएंगे उंगलियां: Jackfruit Recipes

Jackfruit Health Benefits
Controls obesity

कटहल में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन, पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन, फाइबर और जिंक पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए काफी लाभदायक होते हैंI कटहल में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होता है, जो मोटापे को रोकने का काम करता हैI अगर आप बहुत ज्यादा मोटे हैं और अपना वजन कम करना चाहते हैं तो कटहल का सेवन करना शुरू कर देंI

Strengthens immunity
Strengthens immunity

कटहल के अन्दर विटामिन सी पाया जाता है और यह विटामिन सी के एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में भी काम करता हैI इसलिए अगर आप कटहल की सब्जी या फिर इसके आचार का सेवन करते हैं तो आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती हैI

beneficial for the eyes
beneficial for the eyes

कटहल में विटामिन ए और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता हैI कटहल में मौजूद यह दोनों ही पोषक तत्व आँखों के लिए काफी फायदेमंद होता हैI इसके सेवन से आंखों की रौशनी अच्छी होती हैI

BP
Controls BP

कटहल में पोटैशियम पाया जाता है, यह बड़े हुए बीपी को कंट्रोल करने में मददगार होता हैI साथ ही इसका सेवन करने से दिल को भी काफी फायदा मिलता हैI

 digestion
beneficial for digestion

खराब लाइफस्टाइल के कारण अधिकांश लोग खराब पाचन से परेशान रहते हैंI इसकी वजह से पाचन से जुड़ी समस्याएं तो होती ही है, साथ ही मोटापा भी बढ़ता हैI कटहल फाइबर का एक मुख्य स्रोत माना जाता हैI इसमें पाया जाने वाला फाइबर पाचन शक्ति को मजबूत करता है और इससे पाचन से जुड़ी समस्याएं ठीक हो जाती हैंI

anemia
Removes the problem of anemia

महिलाओं में बढ़ती उम्र के साथ एनीमिया का खतरा बढ़ता जाता हैI इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैI दरअसल एनीमिया एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें शरीर में हीमोग्लोबिन या रेड ब्लड सेल्स की कमी हो जाती हैI शरीर में यह कमी कई कारणों से हो सकती है, जैसे आयरन, फोलेट, या फिर विटामिन बी12 की कमीI ऐसे में कटहल आयरन का एक अच्छा स्त्रोत माना जाता है, जो एनीमिया के खतरे को काफी हद तक कम करता हैI इसके अलावा इसमें फोलेट भी होता है, जो कि एनीमिया के इलाज में महत्वपूर्ण होता हैI