Alia Bhatt
Alia Bhatt

Alia Friend Wedding Photos: आलिया भट्ट के कान्स 2025 लुक को खूब पसंद किया गया। इसके बाद आलिया भट्ट स्पेन में अपनी बेस्ट फ्रेंड तान्या साहा गुप्ता की शादी में शामिल हुईं। जैसे ही उन्होंने अपने फैंस को तान्या की शादी से खास पलों की झलक दिखाई, फैंस उनके दीवाने हो गए। इन फ़ोटोज़ में आलिया के 3 लुक्स देखे जा सकते हैं, जो दुल्हन की सहेलियों के लिए परफेक्ट हैं। इन फ़ोटोज़ में हमने आकांक्षा रंजन कपूर को भी देखा, जो भट्ट की सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं।

Alia Bhatt
Alia Bhatt

आलिया ने जो तस्वीरें पोस्ट की, वे इस बात का सबूत हैं कि आलिया भट्ट ने परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका निभाई और शादी को खूब इन्जॉय किया। आलिया का पहला लुक शीक ब्लैक स्ट्रैपलेस ड्रेस थी, जिसमें उन्होंने अपनी सहेलियों के साथ कई पोज़ दिए हैं। आलिया को अपनी गर्ल गैंग, दुल्हन तान्या और अन्य करीबी दोस्तों के साथ पोज़ देते हुए देखा जा सकता है। इसे उन्होंने शाम के एक कार्यक्रम के लिए बड़ी ही आसानी से स्टाइल किया था। इसी ड्रेस में वह एक फोटो में तान्या के माथे पर किस देती हुई नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी ड्रेस और स्टाइलिंग साफ नजर आ रही है। यह एक स्ट्रैपलेस शिमर गाउन है, जिसके साथ आलिया ने सिम्पल और स्लीक बन बनाया था और कान में ब्लैक फ्लोरल स्टड्स पहने थे। 

Alia Bhatt
Alia Bhatt

एक अन्य फोटो में आलिया ने ने क्रीम कलर और एम्ब्रॉइडरी वर्क वाला बंदगला जैकेट पहना हुआ है, जिसे उन्होंने साड़ी लुक वाली ड्रेप स्कर्ट के साथ पहना था। इस बंदगला जैकेट के नीचे उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज पहना है। आलिया का यह लुक सबसे अलग है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग शेड में चंकी चोकर और कान में छोटे स्टड्स पहने हैं। मिडिल पार्टिंग बन और आंखों पर सनग्लासेज लगाए वह कूल नजर आ रही हैं। मिनिमल मेकअप और पिंक ब्राउन शेड की लिपस्टिक उन पर सूट कर रही है। उन्होंने साथ में मैचिंग शेड का ही क्लच कैरी किया हुआ है। 

Alia Bhatt
Alia Bhatt with Akansha Ranjan Kapoor

एक ट्रेडिशनल ईवेंट के लिए आलिया ने कलरफुल कलीदार लहंगा पहना, जो कॉटन फैब्रिक में था और कई डिजाइन के फैब्रिक को जोड़कर बनाया गया था। इसके साथ आलिया ने मिरर वर्क वाला मस्टर्ड ब्लाउज़ पहना और माथे पर पर्पल कलर का पोक डॉट्स वाला स्कार्फ बांधा। साथ में उन्होंने मल्टी कलर पर्स कैरी किया। मेकअप की बात करें तो उनके बाल खुले थे और उन्होंने आंखों पर सनग्लासेज लगाया था। 

Alia Bhatt with her Friends
Alia Bhatt with her Friends

इन फ़ोटोज़ के साथ अपनी पोस्ट में आलिया ने लिखा, “अपनी सबसे अच्छी दोस्त को उसके जीवन के प्यार से शादी करते हुए देखने वाली लड़कियों के ग्रुप से ज्यादा सॉफ्ट, मजबूत या चमकदार और कुछ भी नहीं है। सबसे खूबसूरत शादी, सबसे खूबसूरत दुल्हन और हमारा भरा हुआ दिल जितना हम सोच भी नहीं सकते थे। कुछ जगहें घर जैसी लगती हैं और हमारी जगह वह है जहां हम साथ होते हैं।”

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...