Alia Bhatt Red Carpet Looks 

Alia Bhatt Red Carpet Looks: आलिया भट्ट ने 2023 में मेट गाला में डेब्यू किया था और हम सभी जानते हैं कि सब उनके लुक के किस तरह फैन हो गए। अब आलिया पहली बार कान्स 2025 में जाने के लिए तैयार हो रही हैं। जब उनके मेट गाला लुक को इतना पसंद किया गया तो उनके फैंस यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि वह इस बार क्या नया करती हैं और किस लुक में नजर आती हैं। 

हाल ही में मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने खुलासा किया कि वह इस साल कान्स में डेब्यू करेंगी और इसे लेकर उत्साहित हैं। इस साल कान्स 13 से 24 मई तक चलेगा और हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि वह अपने डेब्यू लुक के लिए क्या करने जा रही हैं। दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई अन्य सेलेब्स कान्स में लगातार नजर आते रहे हैं और अब आलिया भी इस लिस्ट में शामिल होने वाली हैं। ऐसे में आइए नजर डालते हैं आलिया भट्ट के 5 शानदार रेड कार्पेट लुक्स पर। 

सभी आलिया के कान्स डेब्यू के बारे में बात कर रहा है, तो आइए उनके कुछ बेहतरीन रेड कार्पेट लुक पर नज़र डालते हैं जो फैशन के पल थे।

2024 मेट गाला में सब्यसाची की साड़ी में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत दिखीं और फैंस उनके इस लुक से बेहद प्रभावित हुए। फ्लोरल डिजाइन, ट्रेंडी कलर और खूबसूरत ट्रेन ने इस लुक को परफेक्ट बना दिया। इसके अलावा, उनका मेकअप भी उनके आउटफिट से परफेक्ट तरीके से मैच कर रहा था। उनका वेवी हेयर स्टाइल, जूलरी और हर चीज स्टाइलिश दिख रही थी।

एक अवॉर्ड शो में आलिया ने बहुत प्यारी सी ब्राउन साड़ी पहनी थी, इसके साथ पहना गया फ्लोरल कट वर्क ब्लाउज सबसे खास था। यह डीप नेकलाइन के साथ ही स्वीटहार्ट पैटर्न में था। आलिया ने एक बार फिर अपने ब्रान्ज़ मेकअप से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और आज भी यह उनके सबसे बेहतरीन लुक में से एक है। बंधे बाल उन्हें सूट कर रहे थे। 

आलिया ने रियाद में इस अजरख साड़ी को पहना था, जिसके बाद अजरख अचानक से ट्रेंड में आ गया। यह शानदार गोल्ड एम्ब्रॉइडरी वाली कस्टम रेड और ब्लू कलर की अजरख ब्लॉक प्रिंट वाली साड़ी थी, जिसके साथ उनक सिम्पल सोबर मेकअप शानदार दिख रहा था। इसके साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर मैचिंग ब्लाउज पहना था, जिसने इस लुक को फैशन लवर्स के बीच और हिट बना दिया। उन्होंने मिडिल पार्टिंग करके अपने बालों को खुला रखा। 

मेट गाला में उनके डेब्यू को लेकर काफी चर्चा थी, और उन्होंने प्रबल गुरुंग के इस खूबसूरत व्हाइट गाउन में खुद को प्रेजेंट किया। उस साल थीम ‘कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी’ थी और आलिया का यह लुक वाकई बहुत शानदार था। उनके मिडिल पार्टिंग आधे बंधे आधे खुले हेयरस्टाइल और इयररिंग्स के साथ-साथ उनका मेकअप भी बिल्कुल सही था, जिससे हर कोई इस लुक को देखकर दीवाना हो गया।

NMACC ओपनिंग के लिए यह एम्बेलिश्ड गाउन आलिया का एक और रेड कार्पेट लुक था, जिसे सबने पसंद किया। एली साब कुत्यूर का यह आउटफिट एक बॉडीकॉन ड्रेस थी, जिसमें एक रिस्क एलिमेंट था और चोकर जैसी स्टाइल के साथ केप का लुक गजब था। न्यूड मेकअप के साथ स्मोकी आई लुक एक और परफेक्ट एडिशन था।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...