major news has surfaced about Bollywood actress Alia Bhatt. Her former personal staff member has been arrested for allegedly cheating her of ₹77 lakh.
major news has surfaced about Bollywood actress Alia Bhatt. Her former personal staff member has been arrested for allegedly cheating her of ₹77 lakh.

Summary: आलिया भट्ट के साथ धोखाधड़ी, पुरानी पर्सनल स्टाफ गिरफ्तार:

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उनकी पूर्व पर्सनल स्टाफ मेंबर को पुलिस ने 77 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Alia Bhatt Fraud Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उनकी पूर्व पर्सनल स्टाफ मेंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, क्योंकि उस पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है। खबरों के मुताबिक, आलिया भट्ट की इस पर्सनल स्टाफ ने उनके साथ पैसों की हेराफेरी की है। बताया जा रहा है कि स्टाफ मेंबर ने फर्जी बिल बनाकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की, जिसकी शिकायत आलिया की मां सोनी राजदान ने पुलिस में दर्ज करवाई थी। अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है और आलिया भट्ट के साथ कैसे धोखाधड़ी की गई।

पुलिस के अनुसार, यह धोखाधड़ी मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच हुई। इस दौरान वेदिका शेट्टी ने आलिया भट्ट की प्रोडक्शन कंपनी और उनके निजी खातों से कई फर्जी बिल तैयार किए। इन फर्जी बिलों को वेदिका ने इतने प्रोफेशनल तरीके से बनाया था कि वे असली लगें। फिर उसने आलिया से इन बिलों पर साइन करवाए और पैसे अपने एक दोस्त के खाते में ट्रांसफर करवा दिए। बाद में वही पैसे घुमा-फिराकर वेदिका के पास पहुंचते थे।

वेदिका शेट्टी ने 2021 से 2024 तक आलिया भट्ट की पर्सनल असिस्टेंट के रूप में काम किया। इस दौरान वह न सिर्फ आलिया का शेड्यूल प्लान करती थी, बल्कि उनके पैसों, बैंकिंग दस्तावेजों और ट्रांजैक्शन्स को भी संभालती थी। आलिया को उस पर पूरा भरोसा था, जिसका फायदा वेदिका ने उठाया। जांच में पता चला है कि वेदिका ने ट्रैवल, मीटिंग्स और अन्य कामों के नाम पर फर्जी खर्च दिखाए। उसने आलिया से कहा कि ये खर्च उनके काम से जुड़े हैं। आलिया ने बिना शक किए इन बिलों को साइन कर दिया। मगर असल में वे सारे बिल नकली थे और पैसे धीरे-धीरे वेदिका अपने कब्जे में 77 लाख रुपए ले लिए।

पुलिस के अनुसार यह मामला उस वक्त सामने आया, जब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान को कुछ शक हुआ। सोनी राजदान, जो खुद भी आलिया के कामों से जुड़ी रहती हैं, उन्होंने देखा कि पैसों के लेन-देन में कुछ गड़बड़ है। इसके बाद उन्होंने जनवरी 2024 में जुहू पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि आलिया की पर्सनल स्टाफ वेदिका ने ही यह गड़बड़ी की थी।

शिकायत के बाद से ही वेदिका शेट्टी फरार थी। वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रही थी। कभी राजस्थान, फिर कर्नाटक, फिर पुणे और आखिर में बेंगलुरु में जाकर छिपी।
मुंबई की जुहू पुलिस ने लगातार उसका पीछा किया और आखिरकार बेंगलुरु में उसे पकड़ लिया। इसके बाद ट्रांजिट डिमांड के ज़रिए उसे मुंबई लाया गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वेदिका ने पैसों की हेराफेरी के अलावा आलिया के साथ कोई और धोखाधड़ी भी की है या नहीं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...