Prabhas/Fish Venkat
Prabhas/Fish Venkat

Summary: किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जूझ रहे फिश वेंकट को अब भी है मदद की दरकार, प्रभास की मदद की खबर निकली अफवाह

तेलुगु सिनेमा के लोकप्रिय कॉमेडियन फिश वेंकट इस समय किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और ICU में भर्ती हैं। इलाज के लिए करीब 50 लाख रुपये की आवश्यकता है। हाल ही में खबर आई थी कि प्रभास के असिस्टेंट ने मदद का आश्वासन दिया है, लेकिन वेंकट के परिवार ने इसे फर्जी कॉल बताया है।

Prabhas Fake News: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कॉमेडियन और वेटरन एक्टर फिश वेंकट इस समय जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें किडनी की गंभीर बीमारी के चलते आईसीयू में भर्ती किया गया है और डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सिफारिश की है। यह ऑपरेशन करीब 50 लाख रुपये में संभव होगा, लेकिन परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। पिछले दिनों खबर आई थी कि प्रभास ने उनकी मदद के लिए कॉल किया था लेकिन वह फर्जी कॉल था। 

जाने माने कॉमेडियन और वेटरन एक्टर फिश वेंकट अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है। इसलिए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इनके इलाज के लिए करीब 50 लाख रुपये की जरूरत है। पिछले हफ्ते फिश वेंकट की फैमिली और फैंस ने राहत की सांस ली थी, जब परिवार ने दावा किया कि प्रभास के असिस्टेंट ने उन्हें कॉल करके प्रभास की तरफ से आर्थिक मदद की पेशकश की थी। लेकिन अब सुमन टीवी को दिए एक इंटरव्यू में वेंकट की फैमिली ने यह कहा है कि वह कॉल फर्जी थी।

फिश वेंकट के परिवार के एक सदस्य ने बताया, “हमें हर फोन कॉल का जवाब देना पड़ रहा है कि शायद कोई मदद कर दे। एक अजनबी ने खुद को प्रभास अन्ना का असिस्टेंट बताते हुए फोन किया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह कॉल फर्जी था। हमें अब तक किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं मिली है।” हालांकि इससे पहले वेंकट की बेटी श्रीवंती ने वन इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि प्रभास की टीम ने उनसे संपर्क किया है और ट्रांसप्लांट का खर्च वहन करने की बात कही है। लेकिन अब यह दावा संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है।

इन सबके बीच एक राहत की खबर यह है कि एक्टर विश्वक सेन ने वेंकट की मदद के लिए 2 लाख रुपये का चेक भेजा है। सासी टीवी पर जारी एक वीडियो में वेंकट के परिवार ने कहा, “विश्वक सेन फिल्म इंडस्ट्री के पहले ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने वेंकट अन्ना की हालत के बारे में जानकर आर्थिक मदद दी है। हम उनके आभारी हैं और सभी आर्टिस्ट से निवेदन करते हैं कि वेंकट अन्ना की मदद के लिए आगे आएं।”

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और एक्टर पवन कल्याण ने भी इस साल की शुरुआत में 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी थी। वहीं, राजनेता मोपीदेवी वेंकट रमण राव ने भी 1 लाख रुपये की मदद की थी। लेकिन इतनी गंभीर हालात में अभी भी वेंकट को और भी मदद की जरूरत है। फिश वेंकट के परिवार का कहना है कि ना तो फिल्म इंडस्ट्री की कोई बड़ी संस्था और ना ही कई बड़े एक्टर इस स्थिति से अवगत हैं। फिश वेंकट की फैमिली का कहना है कि शायद चिरंजीवी तक को भी इसकी खबर नहीं है। 

फिश वेंकेट तेलुगु सिनेमा का नामी चेहरा हैं, जिनका असली नाम वेंकट राज है। ‘अधूर्स’, ‘गब्बर सिंह’, ‘कैदी नंबर 150’ और ‘शिवम’ जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी और विलेन के रोल के लिए पहचाने जाने वाले फिश वेंकट को पिछली बार ‘कॉफी विद अ किलर’ में देखा गया था।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...