अगस्‍त्‍य नंदा अगली फिल्‍म में आर्मी के जांबाज ऑफिसर की भूमिका में आएंगे नजर: Agastya Upoming Movie
Agastya Upoming Movie

Agastya Upoming Movie: बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्‍चन के नाती अगस्‍त्‍य नंदा ने ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। जानी मानी कॉमिक से इंस्‍पायर्ड इस फिल्‍म में अगस्‍त्‍य ने लीड रोल आर्ची की भूमिका निभाई थी। अब जल्‍द ही अगस्‍त्‍य एक जांबाज आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाने वाले हैं। वॉर ड्रामा ‘इक्‍कीस’ में वे परमवीर चक्र से सम्‍मानित आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। ‘द आर्चीज’ के बाद ये फिल्‍म अगस्‍त्‍य को करिअर में एक बेहतरीन फिल्‍म का हिस्‍सा बनने का मौका मिल रहा है। ये फिल्‍म उनके करिअर को अलग मुकाम पर पहुंचाने में मदद कर सकती है। 1971 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध की कहानी को दिखाया जाएगा। इस फिल्‍म में अगस्‍तय रिअल लाइफ हीरो की कहानी को पर्दे पर उकेरने वाले हैं।

Also read: 2023 में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं, ये स्टार किड्स : Bollywood Star Kids

दर्शकों को भारतीय जाबांजों की कहानी को फिल्‍मों के जरिए दिखाकर मेकर्स उन्‍हें रिअल लाइफ हीरोज से रूबरू कराते रहे हैं। इस बार अंधाधुन और बदलापुर जैसी फिल्‍में बनाने वाले श्रीराम राघवन 1971 की भारत-पाकिस्‍तान की वॉर पर फिल्‍म बना रहे हैं। ‘इक्‍कीस’ में वे  भारतीय सेना के सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (परमवीर चक्र से सम्मानित) की जाबांजी की कहानी पर्दे पर दिखाने वाले हैं।  जिन्होंने बहुत कम उम्र में देश के लिए अपनी जान को कुर्बान कर दिया था। अरूण खेत्रपाल के किरदार को ‘इक्‍कीस’ में अगस्त्य नंदा निभाने वाले हैं। अपनी इस अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर अगस्‍त्‍य चर्चा में हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जल्‍द ही अगस्‍त्‍य एक भारतीय सेना के वीर सिपाही के किरदार में पर्दे पर नजर आएंगे।

अमिताभ बच्‍चन और धर्मेंद्र की ऑन स्‍क्रीन दोस्‍ती आज भी दर्शकों को याद है। जय वीरू के किरदार कको पर्दे पर जीवंत करने वाले इन दोनों कलाकारों की केमेस्‍ट्री का आज भी कोई जवाब नहीं है। सालों बाद वीरू (धर्मेंद्र) के साथ जय(अम‍िताभ बच्‍चन) नहीं बल्कि उनके नाती अगस्‍त्‍य नंदा स्‍क्रीन शेअर करने वाले हैं। ‘इक्‍कीस’ में धर्मेंद्र अरूण खेत्रपाल के पिता की भूमिका निभाने वाले हैं। धर्मेंद्र वापस फिल्‍मों में एक्टिव हुए हैं और उनकी अदाकारी दर्शकों का दिल भी जीत रही है। ऐसे में अगस्‍त्‍य के साथ उनकी केमेस्‍ट्री जरूर दर्शकों को भाएगी। वहीं फिल्‍म में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वे फिल्‍म में पाकिस्‍तानी आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे।

अरुण खेत्रपाल भारतीय सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत थे। उनका जन्म 14 अक्टूबर 1950 को पुणे में हुआ था। उनके परिवार भारतीय सेना में सेवाएं देने वाले परिवारों  से एक था। अरूण ने  महज 21 साल की उम्र में वीरता का परिचय देते हुए अपनी जान देश पर कुर्बान कर दी थी। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अद्भुत पराक्रम दिखाते हुए वे वीरगति को प्राप्त हुए। युद्ध के दौरान उनक शौर्य और बलिदान को देखते हुए अरुण खेत्रपाल को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...