OMG 3 Movie
OMG 3 Movie

OMG 3 Movie: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी बेहद सफल ‘OMG’ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी कड़ी, ‘OMG 3’ को लेकर सक्रिय रूप से विचार-मंथन कर रहे हैं। ‘OMG’ (2012) और ‘OMG 2‘ (2023) की ज़बरदस्त कामयाबी के बाद, दर्शक बेसब्री से इस सीरीज़ के अगले भाग का इंतज़ार कर रहे हैं, और लगता है कि मेकर्स भी इस उम्मीद को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

निर्देशक अमित राय के साथ चर्चा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने ‘OMG 2’ के सफल निर्देशक अमित राय के साथ मिलकर ‘OMG 3’ के लिए नए आइडिया पर गहन चर्चा शुरू कर दी है।

हाल ही में, जब अक्षय अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग के लिए केरल में थे, तो अमित राय उनसे मिलने के लिए खास तौर पर केरल पहुँचे थे। दोनों ने फिल्म के कॉन्सेप्ट और कहानी के संभावित दृष्टिकोणों पर लंबी बातचीत की।

एक और अनोखा सामाजिक संदेश

‘OMG’ ने जहाँ धर्म और आस्था से जुड़े अंधविश्वासों पर सवाल उठाए थे, वहीं ‘OMG 2’ ने भारत में यौन शिक्षा जैसे संवेदनशील और वर्जित विषय को बड़ी संवेदनशीलता के साथ उठाया था।

उम्मीद की जा रही है कि ‘OMG 3’ भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाएगी और किसी नए, सामाजिक रूप से प्रासंगिक और विचारोत्तेजक विषय को चुनेगी।

मेकर्स का लक्ष्य है कि यह फिल्म भी पिछली फिल्मों की तरह दर्शकों को सोचने पर मजबूर करे और एक सकारात्मक सामाजिक संदेश दे।

संभावित शूटिंग और रिलीज़ का समय

अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा और स्क्रिप्ट को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया गया, तो ‘OMG 3’ की शूटिंग साल 2026 के दूसरे छमाही में शुरू हो सकती है।

ऐसी अटकलें हैं कि यह फिल्म 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है। मेकर्स फिलहाल जल्दबाजी में नहीं हैं और पूरी तरह से परफेक्ट स्क्रिप्ट पर काम करने पर ध्यान दे रहे हैं।

अक्षय का व्यस्त शेड्यूल

गौरतलब है कि अक्षय कुमार इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में ‘हाउसफुल 5’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘वेलकम टू द जंगल’, और साउथ की फिल्म ‘कनप्पा’ शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ ‘OMG 3’ पर काम करना उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

‘OMG’ फ्रैंचाइज़ी अपनी अनूठी कहानी कहने और सामाजिक संदेशों को मनोरंजन के साथ जोड़ने के लिए जानी जाती है। ऐसे में ‘OMG 3’ से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं, और अक्षय कुमार व अमित राय की जोड़ी एक बार फिर कुछ बेहतरीन लेकर आने की तैयारी में दिख रही है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...