'आद‍िपुरुष' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई: Adipurush Box Office Collection
Adipurush Box Office Collection

Adipurush Box Office Collection: फिल्म ‘आद‍िपुरुष’ ने सिनेमाघरों में अपने पहले दिन की ओपनिंग में ताबड़तोड़ कमाई की। बंपर एडवांस बुकिंग के बाद सिनेमा हॉल्स के बाहर लोगों का भारी भीड़ दिखी, जिसके कयास लगाए गए थे। ‘जय श्री राम’ के नारों के बीच ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 37.67% तक रही। आपको बता दे कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ 500 करोड़ रुपए के महाबजट के साथ तैयार की गई है। ऐसे में इसकी भारी कमाई करने का भी अंदाजा लगाया गया है। पहले दिन ही इस मूवी को फैंस का बंपर सर्पोट मिला।

हिंदी वर्जन की कमाई

रिर्पोट्स की मानें तो पहले दिन ही इस मूवी ने केवल अपने हिंदी वर्जन से 36-38 करोड़ के बीच कमाई की है। वहीं आपको बता दें कि इस मूवी में कृति जानकी, प्रभास राघव और सैफ लंकेश के किरदार में नजर आ रहे हैं। हालांकि मूवी के टीचर के रिलीज होने के बाद से ही ये काफी विवादों में रही, लेकिन कमाई के मामले में भी इस मूवी ने सबको पछाड़ दिया।

तीसरी सबसे बेस्ट मूवी का खिताब

पैनडैमिक के बाद ये मूवी पठान और केजीएफ 2 के बाद कमाई के मामले में तीसरी सबसे बेस्ट मूवी बन चुकी है, जिसनें हिंदी सिनेमा में पहले दिन ऐसी बंपर कमाई की हो। रिर्पोट्स की मानें तो अगर इस मूवी की सभी भाषाओं के कलेक्शन की बात करें, तो इसने पहले दिन लगभग 110-112 करोड़ रुपए की कमाई की है।

तेलुगु वर्जन भी रहा हिट

Adipurush Box Office Collection
adipurush collection

मूवी के तेलुगु वर्जन की बात करें, तो उसने भी पहले दिन काफी अच्छा रिस्पांस पाया। इसके बाद इसके हिंदी वर्जन को सबसे ज्यादा प्यार मिला। अगर पहले दिन के सही आंकड़ों का सही आंकलन किया जाए, तो पहले दिन ही इसकी कुल कमाई वर्ल्डवाइड 140 से 150 करोड़ रुपयों के बीच आंकी जा रही है।

क्रिटिसाइज भी हुई

वहीं आपको बता दें कि इस मूवी का काफी क्रिटिसाइज भी किया गया। फैंस के रिएक्शन्स की बात करें, तो इसकी VFX क्वालिटी को काफी खराब बताया गया और इसके डायलॉग्स को टप्पोरी किस्म का बताया गया। इस सब के बाद भी मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन शानदार रहा।