Saif Apologises to Taimur: ओम राउत की बनाई फिल्म ‘आदिपुरुष’ शायद भारतीय फिल्मी इतिहास की एकमात्र फिल्म होगी जो रामायण पर आधारित होने के बावजूद अथाह आलोचनाओं का शिकार हुई थी। डायलॉग्स से लेकर अभिनय तक को लोगों ने खारिज कर दिया था। यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकी थी। आज भी इस फिल्म की असफलता की चर्चे बने हुए हैं। इस फिल्म में लंकेश की भूमिका निभाने वाले सैफ अली खान ने हाल ही में बताया कि उन्होंने अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान से इस फिल्म के लिए माफ़ी मांगी थी।
हाल ही में रिलीज हुई वेब फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ के प्रमोशन के दौरान सैफ अली खान और उनके सह-कलाकार जयदीप अहलावत ने एक इंटरव्यू में हिस्सा लिया था। यह बातचीत नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अभी भी मौजूद है। इसमें सैफ ने बताया, “मैंने हाल ही में तैमूर को ‘आदिपुरुष’ दिखाई। थोड़ी देर बाद वो मुझे घूरने-सा लगा। फिर मैंने कहा, ‘हां, सॉरी’। उसने कहा, ‘ठीक है।’ और तब जाकर उसने मुझे माफ किया।”
आदिपुरुष विवाद पर सैफ का जवाब
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में सैफ ने आदिपुरुष से जुड़े विवादों पर भी बात की थी। उन्होंने कहा, “एक केस था और कोर्ट का कुछ ऐसा फैसला आया कि जो एक्टर स्क्रीन पर कहता है, उसकी जिम्मेदारी उसकी अपनी होती है। मुझे नहीं पता कि ये समस्या कितनी वास्तविक है। लेकिन ये सच है कि बहुत सारे लोग अब खुलकर कुछ भी कह या कर नहीं सकते। हमें खुद पर थोड़ी निगरानी रखना होती है और सतर्क रहना पड़ता है, नहीं तो मुसीबत हो सकती है। कुछ क्षेत्र हैं… जैसे धर्म – इनसे दूर रहना ही बेहतर है। हमारे पास और भी बहुत सारी कहानियां हैं जिन्हें हम कह सकते हैं। हम यहां विवाद खड़ा करने नहीं आए हैं, कुछ दिखाने आए हैं। धर्म से दूर रहकर भी फिल्में बनाई जा सकती हैं और मैंने तो यही ही सीखा है।”
‘तांडव’ पर भी उठे थे सवाल
सैफ अली खान की अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ को भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपों का सामना करना पड़ा था। उस पर बात करते हुए सैफ ने कहा,”आप इससे सीखते हैं कि अगली बार शायद नहीं… अगर कोई मुझसे पूछे कि ‘क्या आप वो काम दोबारा करेंगे?’ आज जो मुझे पता है, मैं कहता, ‘नहीं, ये तो सीधे-सीधे मुसीबत मोल लेना है।’ सौभाग्य से मेरे पास कई ऑफर्स आते हैं, इसलिए मुझे इन संवेदनशील इलाकों से दूर रहना चाहिए।”
डार्क फिल्म थी आदिपुरुष
आदिपुरुष में सैफ अली खान ने लंकेश की भूमिका निभाई थी। प्रभास राघव के रोल में थे, कृति सेनन जानकी बनी थीं, देवदत्त नागे ने बजरंग का किरदार निभाया और सनी सिंह शेष के रोल में नज़र आए थे। यह फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज़ हुई थी। फिल्म काफी डार्क थी और रामायण की ही कहानी थी। इसे थोड़ा आधुनिक बना कर पेश किया गया था और कलाकार भी आजकल की भाषा ही बोल रहे थे। ये पेशकश लोगों को परंपराओं के खिलाफ लगी। वैसे इस फिल्म के गाने कमाल के थे और आज भी सुने जाते हैं।
