SPF Cream
SPF Cream

SPF Cream: गर्मियों का मौसम ताजगी से भरा होता है, वहीं यह मेकअप के लिए एक चुनौती भी लाता है लेकिन सही उत्पादों का चयन कर आप अपने आई मेकअप को परफेक्ट और लॉन्ग-लास्टिंग रख सकती हैं।

आई मेकअप की शुरुआत करने से पहले त्वचा को अच्छी तरह से तैयार करना जरूरी है। इसके लिए- चेहरे और पलकों को माइल्ड क्लींजर से साफ करें। ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा हाइड्रेट रहे और ऑयली न लगे। आई प्राइमर का इस्तेमाल करें, जिससे आईशैडो और लाइनर ज्यादा देर तक टिका रहे।

गर्मी के मौसम में पसीना और उमस से मेकअप जल्दी खराब हो सकता है, इसलिए वॉटरप्रूफ आईलाइनर और काजल का इस्तेमाल करें। स्मज-प्रूफ मस्कारा चुनें, जो पसीने और नमी में खराब न हो। लंबे समय तक
टिकने वाले आईशैडो और बेस प्रोडक्ट्स का उपयोग करें।

गर्मियों में आई मेकअप के लिए हल्के और पेस्टल शेड्स ज्यादा अच्छे लगते हैं, जैसे कि पीच, पिंक, लाइट ब्राउन, बेज और गोल्डन टोन ब्राइट और नैचुरल लुक के लिए न्यूड शेड्स का इस्तेमाल करें। डार्क और बहुत ग्लॉसी शेड्स से बचें, क्योंकि ये गर्मी में भारी लग सकते हैं।

गर्मियों में क्रीमी और बहुत ज्यादा शाइनी आईशैडो पसीने से जल्दी फैल सकते हैं, इसलिए मैट आईशैडो बेस्ट ऑप्शन होता है। मटैलिक और क्रीमी टेक्सचर की बजाय पाउडर बेस्ड आईशैडो चुनें। मीडियम ब्रश
से हल्के हाथों से शेड्स अप्लाई करें ताकि यह समान रूप से ब्लेंड हो सके।

गर्मियों में बहुत मोटा और गहरा आईलाइनर लगाने से पसीने में यह फैल सकता है। सिर्फ अपर लैशलाइन पर पतली लाइन ड्रॉ करें। कैट आई लुक के लिए हल्का-सा विंग बनाएं। जेल बेस्ड या पेंसिल आईलाइनर का उपयोग करें, जो जल्दी सेट हो जाए।

अगर आपको काजल पसंद है, तो इसे ऐसे लगाएं कि यह ज्यादा देर तक टिका रहे। वॉटरलाइन पर लगाने से पहले हल्का पाउडर लगाएं, ताकि यह जल्दी स्मज न हो। वॉटरप्रूफ और लॉन्ग-लास्टिंग काजल का ही इस्तेमाल करें। डीप ब्लैक, ब्राउन या ग्रे शेड्स चुनें जो नेचुरल और सॉफ्ट दिखें।

आई मेकअप को आकर्षक बनाने के लिए मस्कारा का सही उपयोग करें। लैशेज को कर्ल करने के बाद ही मस्कारा लगाएं। हमेशा वॉटरप्रूफ मस्कारा का चयन करें। वॉल्युम और लेंथ देने वाले मस्कारा का इस्तेमाल करें।
मस्कारा लगाने से पहले एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को ब्रश से हटा दें ताकि यह चिपके नहीं।

आईब्रो को सही आकार देना आपके आई मेकअप को और भी खूबसूरत बना सकता है। नैचुरल लुक के लिए आईब्रो पेंसिल से हल्के स्ट्रोक्स में फिल करें। जेल या पाउडर बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, जिससे यह पूरे दिन सही बनी रहे। जरूरत से ज्यादा मेकअप और बहुत गहरे रंग से बचें क्योंकि गर्मी में यह नकली लग सकता है।

गर्मियों में आई मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए सेटिंग स्प्रे बेहद जरूरी है। मेकअप करने के बाद हल्का सेटिंग स्प्रे लगाएं। इससे मेकअप मेल्ट नहीं होगा और लंबे समय तक टिका रहेगा।

गर्मियों में बहुत अधिक लेयर्स वाला मेकअप भारी महसूस हो सकता है। हमेशा मिनिमल और फ्रेश लुक को प्राथमिकता दें।
बहुत ज्यादा ग्लिटरी और हेवी आईशैडो अवॉइड करें। आई मेकअप को हल्का और ब्राइट रखने से यह ज्यादा
आकर्षक लगेगा।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...