अमेरिका में बनाई गई 90 फीट ऊंची बजरंगबली की प्रतिमा, हर कोई देखकर हो रहा है दंग
Lord Hanuman statue in Texas USA : भगवान हनुमान जी की विशाल मूर्ति अमेरिका में स्थापित की गई है। आइए जानते हैं इस बारे में-
Lord Hanuman Statue in Texas USA : भगवान हनुमान जी का नाम सुनते ही हर किसी के मन का डर गायब हो जाता है। इस बात को न सिर्फ भारतीय मानते हैं, बल्कि विदेशी लोग भी मान रहे हैं। जी हां, आपको सुनकर थोड़ा आश्चर्य लग रहा होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है। तभी भगवान हनुमान की प्रतिमा अमेरिका में बनाई जा रही है। अमेरिका में अबतक स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी ही काफी फेमस था, लेकिन अब अब लोग अमेरिका को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनियन’ (Statue of Union) के रूप में भी जानेगी। क्योंकि यहां हनुमान जी की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
Also read: जानिए अनन्या पांडे ने अपने पिता चंकी पांडे से क्यों मांगी सैलरी
18 अगस्त को हुआ प्रतिमा का अनावरण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 अगस्त को अमेरिका के टेक्सास में हनुमान की 90 फीट ऊंची प्रतिमाका अनावरण हुआ और उसका प्राण प्रतिष्ठान डाली गई है। यह अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है और इसका नाम स्टैच्यू ऑफ यूनियन रखा गया है।

यह प्रतिमा श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर के पास स्थित है और इसे “स्टैच्यू ऑफ यूनियन” नाम दिया गया है। यह प्रतिमा अमेरिका में सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा मानी जा रही है, और इसे भारत के तेलंगाना राज्य से बनवाकर समुद्री मार्ग से अमेरिका लाया गया था।
बता दें कि इस प्रतिमा ने अमेरिका के डेलावेयर राज्य में स्थित 25 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो पहले सबसे बड़ी मानी जाती थी। यह प्रतिमा भारतीय मूल के लोगों के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

स्टैच्यू ऑफ यूनियन क्यों रखा गया नाम
स्टैच्यू ऑफ यूनियन नाम रखने के पीछे मुख्य कारण यह है कि यह मूर्ति “एकता” (Union) का प्रतीक है। इस प्रतिमा का उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों, धर्मों, और समुदायों के बीच एकता और समर्पण के विचारों को बढ़ावा देना है। ह्यूस्टन के श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर के पास स्थित यह प्रतिमा भारतीय मूल के प्रवासियों और अमेरिकी लोगों के बीच सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन चुकी है। इसके माध्यम से भगवान हनुमान की भक्ति और उनकी समर्पण की भावना को दर्शाने के साथ-साथ, यह अलग-अलग पृष्ठभूमि वाले लोगों को एक साथ जोड़ने का संदेश देती है।
