Rosemary Face Scrub: डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने से लेकर इवनटोन स्किन पाने के लिए स्क्रब करने की सलाह दी जाती है। यूं तो मार्केट में आपको कई ब्रांड के तरह-तरह के स्क्रब आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप अपनी स्किन को नेचुरल तरीके से पैम्पर करना चाहते हैं तो ऐसे में रोजमेरी की मदद लें।
रोजमेरी की मदद से बनाया गया स्क्रब डेड स्किन सेल्स को तो हटाता है ही, साथ ही साथ इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं, जिससे आपकी स्किन अधिक यूथफुल नजर आती है। इसके अलावा, रोज़मेरी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन इरिटेशन को शांत करने के साथ-साथ रेडनेस को ठीक करते हैं। सेंसेटिव व एक्ने प्रोन स्किन के लिए रोजमेरी स्क्रब का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। रोज़मेरी में मौजूद नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज स्किन की सतह पर बैक्टीरिया को कम करके एक्ने व ब्रेकआउट्स आदि की शिकायत को भी दूर करते हैं। रोजमेरी स्क्रब की सबसे खास बात यह है कि यह हर स्किन टाइप के लिए एकदम परफेक्ट है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको रोजमेरी की मदद से बनने वाले कुछ ऐसे ही स्क्रब के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी आसानी से बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं-
Also read: रोज मेरी और मिंट के इस्तेमाल से स्किन को रिफ्रेशिंग फील करवाएं: Rosemary and Mint Benefits
ऑयली स्किन के लिए रोज़मेरी स्क्रब

ऑयली स्किन के लिए रोजमेरी, ओट्स, नींबू और शहद की मदद से स्क्रब तैयार किया जा सकता है। रोज़मेरी अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करने के साथ-साथ एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज एक्ने व ब्रेकआउट्स को दूर करने में मदद करता है। वहीं, ओट्स अतिरिक्त ऑयल को सोख लेता है और स्किन धीरे-धीरे एक्सफोलिएट करता है। नींबू का रस एक नेचुरल एस्ट्रिंजेंट के रूप में कार्य करता है और ऑयलीनेस को कम करता है। इसी तरह, शहद स्किन में मॉइश्चर बैलेंस में मददगार है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच ताजा रोज़मेरी
- 2 बड़े चम्मच पिसा हुआ ओट्स
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 1 बड़ा चम्मच शहद
रोज़मेरी स्क्रब बनाने का तरीका-
- एक कटोरी में बारीक कटी हुई रोज़मेरी, पिसा हुआ ओट्स, नींबू का रस और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें।
- अपने चेहरे पर माइल्ड व सर्कुलर मोशन में स्क्रब लगाएं।
- इसे 5-10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
रूखी स्किन के लिए रोज़मेरी स्क्रब

रूखी स्किन के लिए आप रोजमेरी, ब्राउन शुगर, ऑलिव ऑयल व शहद से स्क्रब बना सकते हैं। रोज़मेरी ब्लड सर्कुलेशन को उत्तेजित करती है, जिसे रूखी स्किन रिजुविने होती है। वहीं, ब्राउन शुगर स्किन से नेचुरल ऑयल को हटाए बिना धीरे-धीरे एक्सफोलिएट करती है। वहीं, ऑलिव ऑयल स्किन को डीप हाइड्रेट और पोषण देता है। शहद आपकी स्किन की नमी को बनाए रखता है और रूखी, परतदार त्वचा को आराम देता है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच ताज़ा रोज़मेरी
- 2 बड़े चम्मच ब्राउन शुगर
- 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल
- 1 बड़ा चम्मच शहद
रोज़मेरी स्क्रब बनाने का तरीका-
- स्क्रब बनाने के लिए एक बाउल में रोज़मेरी, ब्राउन शुगर, जैतून का तेल और शहद डालकर मिक्स करें।
- अब अपनी स्किन को हल्का गीला करें और फिर तैयार स्क्रब को लगाएं।
- अब हल्के हाथों से अपनी स्किन की सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- इसे करीबन 5-7 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
- आखिरी में अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करना ना भूलें।
सेंसेटिव स्किन के लिए रोज़मेरी स्क्रब

रोजमेरी की खास बात यह है कि इसे किसी भी स्किन टाइप के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। भले ही आपकी स्किन सेंसेटिव क्यों हो। सेंसेटिव स्किन के लिए रोजमेरी, चावल का आटा, एलोवेरा जेल व नारियल तेल की मदद से स्क्रब बनाया जा सकता है। रोजमेरी और एलोवेरा जेल आपकी स्किन को सूदिंग अहसास करवाता है, जबकि चावल का आटा बेहद ही जेंटल तरीके से सेंसेटिव स्किन को एक्सफोलिएट करता है। वहीं, नारियल तेल आपकी स्किन को पर्याप्त नमी देता है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच ताज़ा रोज़मेरी (बारीक कटी हुई)
- 2 बड़े चम्मच बारीक पिसा हुआ चावल का आटा
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
स्क्रब बनाने का तरीका-
- स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में रोज़मेरी, चावल का आटा, एलोवेरा जेल और नारियल का तेल डालकर मिलाएं।
- अब आप अपने फेस को जेंटल क्लीन करें और तैयार स्क्रब लगाएं।
- हल्के दबाव का उपयोग करके अपने चेहरे की मसाज करें।
- करीबन 5-10 मिनट तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।
एक्ने प्रोन स्किन के लिए रोज़मेरी स्क्रब

एक्ने प्रोन स्किन की देखभाल के लिए रोजमेरी, बेकिंग सोडा, टी ट्री ऑयल और एप्पल साइडर विनेगर की मदद से स्क्रब तैयार करें। रोजमेरी एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया और सूजन को कम करने में मदद करता है। वहीं, बेकिंग सोडा स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ उसे साफ करता है। टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज पाई जाती हैं, जो मुहांसे से लड़ती हैं। वहीं, एप्पल साइडर विनेगर स्किन के पीएच को बैलेंस करके मुंहासों को रोकने में मदद करता है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच ताज़ा रोज़मेरी (बारीक कटी हुई)
- 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 बड़ा चम्मच टी ट्री ऑयल
- 1 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर (बराबर मात्रा में पानी मिलाकर पतला किया हुआ)
स्क्रब बनाने का तरीका-
- सबसे पहले एप्पल साइडर विनेगर में बराबर मात्रा में पानी डालकर उसे डायलूट करें।
- अब एक कटोरी में रोज़मेरी, बेकिंग सोडा, टी ट्री ऑयल और पतला एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं।
- अब अपने फेस को पहले क्लीन करें।
- इसके बाद, चेहरे पर धीरे-धीरे स्क्रब लगाएं, खास तौर पर मुहांसे वाले एरिया पर स्क्रब जरूर अप्लाई करें।
- इसे करीबन 3-5 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
- अंत में, अपनी स्किन को पोंछकर मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।
