83-year-old Jitendra stumbles and falls during Zareen Khan prayer meeting fans are saddened after watching the video
83-year-old Jitendra stumbles and falls during Zareen Khan prayer meeting fans are saddened after watching the video

Overview: 83 के जितेंद्र जरीन खान की प्रार्थना सभा लड़खड़ाकर गिरे

जितेंद्र के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने उनके फैंस को काफी दुख पहुंचाया है। एक्टर लड़खड़ाते हैं और नीचे गिर जाते हैं।

Jitendra Stumbles and Falls During Zareen Khan Prayer Meeting: सोमवार 11 नवंबर 2025 का दिन ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के परिवार के लिए गहरा दुख लेकर आया। यह मौका था सुजैन की मां, जरीन खान के निधन के बाद मुंबई में आयोजित प्रार्थना सभा का। पूरा खान और रोशन परिवार, साथ ही बॉलीवुड के कई करीबी दोस्त इस दुख की घड़ी में एकजुट हुए थे। इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड के कई नामी सितारे सुजैन खान की मां जरीन खान की प्रेयर मीट में शामिल हुए। हालांकि, एक्टर जितेंद्र के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने उनके फैंस को काफी दुख पहुंचाया है। एक्टर चलते हुए अचानक किसी चीज से टकराकर लड़खड़ाते हैं और नीचे गिर जाते हैं। यह वीडियो फैंस के दिलों को कचोट रही है। 

ऋतिक रोशन भी हुए शामिल

इस सभा में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और बेटे ऋदान के साथ पहुंचे। इसके अलावा, फरदीन खान, रानी मुखर्जी, जरीन खान के पति संजय खान और बेटे जायद खान भी परिवार को सांत्वना देने के लिए मौजूद थे। अली गोनी और जैस्मीन भसीन जैसे नए दौर के सितारे भी इस सभा में शामिल हुए।

बिगड़ा वेटरन एक्टर का संतुलन

हालांकि, प्रार्थना सभा के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसने कुछ पलों के लिए सभी को चिंता में डाल दिया। यह अनहोनी हुई बॉलीवुड के वेटरन एक्टर, 83 वर्षीय जितेंद्र के साथ। जब जितेंद्र अपनी कार से निकलकर प्रार्थना सभा स्थल की ओर बढ़ रहे थे, तो शायद उम्र और ध्यान भटकने की वजह से उनका संतुलन बिगड़ गया। वह नीचे मौजूद सीढ़ी को ठीक से नहीं देख पाए और अचानक लड़खड़ाकर धड़ाम से नीचे गिर पड़े। यह दृश्य देखते ही आसपास मौजूद सभी लोगों के मुंह से आह निकल गई और सभी सहम गए।

आसपास मौजूद लोगों ने संभाला

गनीमत यह रही कि उनकी मदद के लिए आसपास मौजूद लोग तुरंत दौड़े और उन्हें संभाला। सबसे राहत की बात यह रही कि इतनी तेज गिरने के बावजूद एक्टर को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। लोगों की मदद से खड़े होने के बाद, जितेंद्र ने मुस्कुराकर सभी को आश्वस्त किया कि वह ठीक हैं। लेकिन यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया और उनके फैंस भी वीडियो देखकर चिंतित हो गए।

जितेंद्र का दिल जीतने वाला अंदाज

इस घटना के बाद, अभिनेता का एक और वीडियो सामने आया, जिसने लोगों का दिल जीत लिया। प्रार्थना सभा से बाहर आते समय, जितेंद्र ने पैपाराजी से बात की। फिर, वह उसी सीढ़ी के पास पहुंचे जहां उनका बैलेंस बिगड़ा था और एक बार फिर उसी जगह से कूदने का नाटक किया। उनका यह अंदाज बताता है कि विपरीत परिस्थितियों में भी फैंस को खुश करने के लिए एक्टर कुछ भी कर सकते हैं। 

जरीन खान की प्रार्थना सभा

जरीन खान की प्रार्थना सभा में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें उनकी बेटियां सिमोन और फराह भी अपने बच्चों के साथ मौजूद थीं। यह सभा सिर्फ जरीन खान को श्रद्धांजलि देने का मौका नहीं था, बल्कि यह बॉलीवुड बिरादरी के उस भावनात्मक जुड़ाव को भी दर्शाता है, जहां सुख-दुख में सभी एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...