दिसंबर 2018 में प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से शादी की थी और उस दौरान ये सवाल चर्चा में आया था कि आखिरकार निक जीजू ने अपनी साली यानी परिणीति चोपड़ा को जूते चुराई की रस्म में क्या गिफ्ट दिया है। बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने निक से इस खास रस्म के लिए 37 करोड़ रूपए मांगे थे और निक ने इसका डबल देने का कमिटमेंट किया था। लेकिन शादी के बाद इस बात का पता नहीं चल पाया था कि आखिर जूते चुराई में परिणीति को मिला क्या है। पर अब इस बात का खुलासा हो चुका है।
 
दरअसल, हाल ही में परिणीति चोपड़ा बीएफएफ वोग सीजन 3 में सानिया मिर्जा के साथ पहुंची, जहां उन्होंने बताया कि लड़के वाले हम लोगों से ज्यादा तैयारी करके आए थे । हमें लगा हम ही लोग बहुत होशियार हैं । हम लोगों ने ये रस्म की और उनसे कैश मांगा । वो पहले से ही तैयार थे । उन्होंने किसी को इशारा किया और हम सब बहने पीछे देखने लगीं। फिर वहां एक शख्स बड़ी सी ट्रे लेकर आया जिसमें हीरे की कई सारी अंगूठियां थीं ।’
 
‘हमें हीरे की अंगूठियों के अलावा कई सारे गिफ्ट और कैश भी मिले । तो मुझे ये बताने में बहुत खुशी है कि निक जीजू कितने दिलदार हैं। प्रियंका अपनी शादी में बहुत खुश और उत्साहित थीं। बरात आने से पहले ही वो तैयार हो गई थीं । फिल्मी स्टाइल में भागकर आई और अपनी बरात देखी।’
 
 
आपको जूते चुराई में क्या मिला था हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।