बॉलीवुड की दुनिया हमें भले ही ग्लैमरस लगती हो लेकिन इसमें सरवाइव करने के लिए कई सारी चीजें ऐसी होती हैं जो फिल्मी जगत के सितारों को ना चाहते हुए भी करनी पड़ती हैं। खासतौर से बॉलीवुड हिरोइंस को कभी-कभी ना चाहते हुए भी शूटिंग की वजह से मेकअप करना पड़ता है लेकिन यह मेकअप कब नुकसान पहुंचा दे, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। 

 

 
ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ  हुआ । दरअसल, भूमि एक फिल्म की शू़टिंग कर रहीं थी जिसके दौरान उनके चेहके पर अजीब तरह के दाग आ चुके हैं। आपको बता दें कि ‘सांड की आंख’ की शूटिंग में उन्हें चेहरे पर प्रोस्थेटिक्स लगाने पड़ते हैं। इस भारी भरकम मेकअप की वजह से उनके चेहरे पर छाले पड़ गए हैं। भूमि की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि भूमि के चेहरे पर किस तरह के छाले पड़ गए हैं।

 

बता दें कि ‘सांड की आंख’ में भूमि का किरदार चंद्रा तोमर का होगा और तापसी पन्नू प्रकाशी के रोल में नज़र आएंगी। हैं. इस किरदार के लिए दोनों एक्ट्रेसेज को प्रोस्थेटिक्स का सहारा लेना पड़ा. इस मेकअप में करीब 3 घंटे का समय लगता था. वहीं 8 से ज्यादा घंटे भारी गर्मी में इस हेवी मेकअप में काम करने की वजह से भूमि के चेहरे पर छाले पड़ गए. इसके बावजूद वह काम करती रहीं. डॉक्टर ने उन्हें इस छालों के इलाज के लिए कुछ नैचुलर तरीके बताए हैं.