दरअसल फिल्म के लिए पिछले कुछ समय से चित्तोर की रानी पद्मावती के पति रावल सिंह के किरदार के लिए ऐक्टर की तलाश चल रही थी, लेकिन शाहरुख खान, शाहिद कपूर जैसे सभी बड़े स्टार्स ने इस रोल को करने से इंकार कर दिया था क्योंकि फिल्म की कहानी के अनुसार ज्यादा फोकस रनवीर सिंह के किरदार पर होगा।

 

बता दें फिल्म में रनवीर अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में दिखेंगे जिसे रानी पद्मावती से प्यार हो जाता है और वो उन्हें जीतने के लिए कई तरह के जतन करते हैं। सूत्रों के अनुसार संजय रावल सिंह के किरदार में किसी ऐसे ऐक्टर को लेना चाहते थे जो रनवीर के सामने किसी भी तरह से कम न लगे और अब उन्होंने इस किरदार के लिए फवाद खान को साइन कर लिया है।

 

हाल ही में फवाद खान और दीपिका पादुकोण ने साथ में डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैम्प पर उतरे थे और ये दोनों साथ में बेहद आकर्षक दिख रहे थे।

 

अब देखना ये है कि फिल्म में बतौर पति-पत्नी ये दोनों कैसे दिखते हैं।

ये भी पढ़े-

जानिए किस दिन सलमान बांधेंगे सेहरा

इन 8 विवादों के वाकई ‘सुल्तान’ हैं सलमान खान

ऐसी है सुल्तान और किंग खान की ऑफस्क्रीन दोस्ती

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।