सामग्री

  • बची दाल
  • आटा
  • प्याज़-1,
  • हरी मिर्च (बारीक कटी)-1
  • नमक स्वादानुसार,
  • बेसन-2 बड़ा चम्मच

विधि

बची हुई दाल मे एक पयाज,हरी मिर्च बारिक काट कर डाल दें,अब थोड़ा अाटा डाल कर मिला ले,अब इसमें नमक मिर्च और बेसन डाल कर अच्छी तरह से मिलाकर अाटा गूंद ले, अब इसके पराठे बनाकर मक्खन,अचार या चटनी के साथ गर्मागरम परोसें। ये बन गया आपका टेस्टी पराठा जिसे आप ब्रेकफास्ट में एंजॉय कर सकती हैं। तो अब ऐसे कीजिए बची दाल का टेस्टी उपयोग।