‘बरेली की बर्फी’ के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित हुई एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों यंगस्टर्स के बीच बेहद लोकप्रिय बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में से एक हैं। सोशल मीडिया पर उनके यंग फॉलोवर्स इस बात के सबूत भी हैं की कृति युथ आइकॉन हैं। खुद कृति का पर्सनल फैशन चोइसस भी बहुत फ्रेश और कूल है और यही वजह है की मध्यमवर्गीय परिवारों में पिछले 85 वर्षों से अपनी खास जगह बनाये हुए फुटवियर ब्रांड बाटा ने कृति को अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है।
बाटा के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर कृति कंपनी के सभी लोकप्रिय ब्रांड्स को प्रमोट करेंगी। इसमें हाल ही में लांच बाटा का रेड लेबल ब्रांड कलेक्शन भी शामिल रहेगा। कंपनी के साथ इस टाई अप के बारे में बात करते हुए कृति ने बताया की वो बाटा के फूटवेर्स बचपन से ही पसंद करती आयी हैं और खुद को एक बाटा गर्ल ही मानती हैं।
