कृति सेनन ने शेयर की वॉच रिंग के साथ इमेज, देखिए कैसी है ये रिंग: Watch Ring
Kriti Sanon's New Reels

Watch Ring: अभिनेत्री कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक इमेज शेयर की है जिसमें उन्हें एक रिंग पहने हुए देखा जा सकता है। इस रिंग की खास बात ये है कि उसमें आप टाइम भी देख सकते हैं। यहीं कारण ये है कि ये रिंग वॉच के प्रति लोगों का ध्यान जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति ने लिखा- “क्यूटेस्ट वॉच एवर @fossil.in वॉच रिंग जिसके प्रति मैं प्यार में हूं।”

आपको बता दें कि इस वॉच रिंग की कीमत लगभग 4 हजार रुपये से शुरू होती है। ये वॉच रिंग फोसिल ब्रांड की है और कृति सेनन फोसिल की ब्रांड एम्बेसडर है।

Watch Ring:सोशल मीडिया के जरिए लाइफ अपडेट देती रहती हैं कृति सेनन

अधिकतर सेलिब्रिटी की तरह कृति सेनन भी अपने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़ी रहती हैं और अपने लाइफ से रिलेटेड अपडेट्स देती हैं। कुछ घंटे पहले ही कृति ने एक स्लो डे का वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने वॉइस ओवर भी दिया है।

वीडियो में कृति अपने घर पर व्हाइट टॉप और ब्लू जींस में एक आराम भरा दिन बीता रही हैं। इस दौरान वो फूलों को टच करते, पेट के साथ खेलते, कॉफी पीते, सनसेट एंजॉय करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है- “#SanonScribbles एक मोमेंट लें जस्ट लव।”

साथ ही कृति सेनन ने अपनी स्टोरी के जरिए अभिनेता टाइगर श्रॉफ को जन्मदिन की बधाई भी दी है। दोनों ने साथ में अपनी पहली फिल्म हीरोपंती की थी जो 2014 में रिलीज हुई थी।

साथ ही कृति इंस्टाग्राम पर कई स्टाइलिश फोटो शेयर करती रहती हैं। उनका ये लुक लोगों को काफी पसंद आता है।

यह भी देखे-दलजीत कौर ही नहीं, इन अभिनेत्रियों ने भी रचाई दूसरी शादी

कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म

Watch Ring
Kriti Sanon’s Upcoming Movies

अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो कृति सेनन के बकेट लिस्ट में कई फिल्में शामिल हैं। वो जल्द ही फिल्म आदिपुरुष में अभिनेता प्रभास और सैफ अली खान के साथ दिखाई देंगी। इस फिल्म में वो सीता के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म के अलावा वो गणपथ में अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ काम करेंगी। ये फिल्म दशहरा के मौके पर रिलीज की जाएगी। साथ ही वो एक कॉमेडी रोमांटिक फिल्म में काम करने वाली है जिसका टाइटल अबतक अनाउंस नहीं किया गया है।  

वहीं बीते दिन उनकी एक अन्य फिल्म अनाउंस हुई है। इस फिल्म में वो अभिनेत्री तब्बू और करीना कपूर के साथ काम करेंगी। फिल्म का नाम है- The Crew। फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित है। The Crew तीन महिलाओं की कहानी है जो अपने अपने काम को कमाल करती हैं। लेकिन जैसा कि वो आगे बढ़ने की की कोशिश करती हैं, उनकी नियति उन्हें एक ऐसी परिस्थितियों में डाल देती है, जिससे वो झूठ के जाल में फंस जाती हैं। पहली बार होगा जब कृति इन दो फीमेल सुपरस्टार के साथ काम करेंगी।

कृति सेनन को हाल ही में फिल्म शेहजादा में कार्तिक आर्यन के साथ देखा गया है। वहीं कुछ समय पहले उनकी फिल्म भेड़िया रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वो वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया गया था।